अजमेर को अधिकार स्वरूप मिले राजस्व मण्डल का विखण्ड असहनीय – देवनानी

प्रो. वासुदेव देवनानी
अजमेर, 10 जून। पूर्व शिक्षा मंत्री व विधायक अजमेर उत्तर वासुदेव देवनानी ने कहा है कि राजस्थान के एकिकरण के समय अजमेर को राजधानी नहीं बनायी जाने पर अधिकार स्वरूप मिले विभाग के मुख्यालय जैसे राजस्व मण्डल का विखण्डन किया जाना अन्याय व असहनीय हैं, जिसका में जनप्रतिनिधि के तौर पर पूरजौर विरोध करता हूॅ। पूर्व में भी जब कभी कांग्रेस की सरकार राजस्थान में सत्तारूढ़ रही तब-तब राजस्व मण्डल एवं माध्यमिक षिक्षा बोर्ड के विखण्डन के प्रयास कांग्रेस सरकार द्वारा किये गये हैं। इसीप्रकार बीसलपुर बांध के पानी को लेकर भी जिला अजमेर की जनता के अधिकारो पर कुठाराघात करने के प्रयास किये गये।
वर्तमान परिस्थितयो के दृष्टिगत इस प्रकार की गतिविधियो व मंसुबो में कांग्रेस सरकार के प्रयासो को सफल नहीं होने दिया जायेगा। राजस्व आयुक्तालय को बनाये जाने की आड़ में इस प्रकार के किसी भी अन्याय को अब सहन नहीं किया जायेगा। इस भरसक विरोध किया जाकर इस प्रकार दुर्भावनाग्रस्त कार्यो में वर्तमान सरकार को सफल नहीं होने दिया जायेगा।

error: Content is protected !!