जो करना है आज कर लो,कल किसने देखा है- प्रशांत कुलश्रेष्ठ

श्री प्राज्ञ सेवा समिति द्वारा एक साथ तीन स्थानों पर सेवा 290 लाभान्वित
———————————————–
श्री प्राज्ञ सेवा समिति अजमेर द्वारा पीसांगन रोड़ पर बसे ग्राम मोतीसर के आस पास कच्चे मकानों में रहने वाले एक सौ बीस परिवारों को,पुष्कर के पास बांसेली रोड़ के आस पास डैरो में जीवन व्यतीत कर रहे अस्सी असहाय,बुजुर्ग व महिलाओं को एवम तोपदड़ा का स्लम एरिया न्यू अम्बाबॉडी क्षेत्र में ढपली आदि बजाकर व मेहनत मजदूरी करके जीवन व्यतीत करने वाले परिवार के नव्वे व्यक्तियों की भोजन सेवा में सहयोग करते हुवे टाटा पावर के प्रशांत कुलश्रेष्ठ ने कहा कि जो करना है आज कर लो कल किसने देखा है उन्होंने कहा कि इस समय समूचे विश्व मे ऐसी स्थितियां आई हैं कि जब ना केवल आर्थिक तंगी से कई परिवार पर रोजी रोटी का संकट आ गया हैं ऐसे में इन प्रभुजनो का सहयोग करके हम सम्बल प्रदान करने में मददगार हो सकते है
कार्यक्रम संयोजक पदमचंद जैन खटोड़ ने बताया कि आज ग्राम मोतीसर में सामाजिक कार्यकर्ता सुखदेव भट्ट की देखरेख में व ग्राम बांसेली में रोशनदीप श्रीमाली की देखरेख मे व डॉक्टर अंजू कटारा के मुख्य आथित्य में डैरो में रहने वालों को सेवा दी
इसी प्रकार तोपदड़ा क्षेत्र के सामाजिक कार्यकर्ता श्री धीरज गोयल के संयोजन में न्यू अम्बाबॉडी क्षेत्र के असहायों को सुमित खंडेलवाल केटर्स के द्वारा शुद्ध एवं सात्विक भोजन के पैकेट्स भेंट किये गए
समिति के अध्यक्ष जी एम जैन व मंत्री इंदरचंद पोखरणा ने सेवा सहयोगी श्री प्रशांत कुलश्रेष्ठ व श्री अनूप कुलश्रेष्ठ आदि के प्रति आभार ज्ञापित करते हुवे बताया कि अभी लोक डाउन के कारण बहुत से परिवार बेरोजगारी को झेल रहे है ऐसे में इस सेवा को आगे भी जारी रखा जाएगा
इस अवसर पर अतुल पाटनी धीरज गोयल जय श्री आदि ने सहयोग किया
पदमचंद जैन
संयोजक

error: Content is protected !!