बाजार रात्रि 8 बजे तक खोलने के आदेश जारी करें-शैलेन्द्र अग्रवाल

agarwal
अजमेर 16 जून ( ) अजमेर शहर जिला कांग्रेस सेवादल के पूर्व
जिलाध्यक्ष पूर्व पार्षद शैलेन्द्र अग्रवाल ने मुख्यमंत्री श्री अशोक जी
गहलोत को पत्र लिखकर मोडिफाइड लोकडाउन गाइडलाइन में जनहित व व्यापारियों
के हित में संशोधन कर दुकान खुली रखने का समय रात्रि 8 बजे तक बढाने की
मांग की है।
शैलेन्द्र अग्रवाल ने मुख्यमंत्री श्री अशोक जी गहलोत को भेजे गए
पत्र में लिखा है कि प्रदेश में अब कोरोना की दूसरी लहर लगभग समाप्ति की
और है नए मामले भी बहुत कम आ रहे हैं वहीं पुराने मरीजों की रिकवरी भी
तेजी से हो रही है जो सुखद बात है। अग्रवाल ने पत्र में लिखा है कि 2 बार
के लोकडाउन से व्यापारी वर्ग काफी परेशान हो गया है तथा उनकी आर्थिक
स्थिति काफी खराब हो चुकी है, व्यापारी वर्ग के साथ कोरोना काल में दोहरी
मार हुई है एक और तो व्यापार खत्म हो गया है वहीं नियमित खर्चे बिजली के
बिल, बैंक की किस्त, बच्चों की स्कूल फीस मकान-दुकान का किराया आदि खर्च
निरन्तर जारी है। अग्रवाल ने श्री गहलोत को लिखा है कि कोरोना की दूसरी
लहर में उन्होंने सराहनीय प्रयास करके लोगों के जीवन को बचाने का
महत्वपूर्ण कार्य किया है और व्यापारी वर्ग ने भी सरकार के आदेश और
गाइडलाइन की पूरी जिम्मेदारी से पालना की है अतः अब प्रदेश में व्यापार
और व्यापारियों को बचाने के लिए सरकार को गाइडलाइन में संशोधन कर दुकानें
खुली रखने का समय दोपहर 4:00 बजे से बढ़ाकर रात्रि 8:00 बजे तक करना चाहिए
इससे दुकानदारों के साथ ही छोटे मोटे थड़ी, खोमचे, हाथ ठेले पर व्यापार
करने वालों को भी फायदा होगा क्योंकि उनका व्यापार तो शाम के समय ही चलता
है।

error: Content is protected !!