राजस्थान टीम बनी सिरमोर

राजस्थान अण्डर 23 टीम ने नार्थ इण्डिया प्रतियोगिता मे जिता स्वर्ण पदक।
राजस्थान टीम को दोहरे खिताब।

राजस्थान अण्डर 23 टेनिस क्रिकेट की दोनो ही टीमो ने नार्थ इण्डिया टेनिस क्रिकेट प्रतियोगिता का खिताब अपने नाम कर दोहरी जित के साथ राजस्थान का नाम रोषन किया। राजस्थान स्टेट टेनिस क्रिकेट संघ महासचिव तरूण कुमार टाक ने बताया कि प्रथम नार्थ इण्डिया प्रतियोगिता का आयोजन दिनांक 12 से 14 जुलाई 2021 को चण्डीगढ़ मे किया गया। जिसमे नार्थ इण्डिया की टीमो ने भाग लिया। राजस्थान से राजस्थान ए व बी टीमो ने इस प्रतियोगिता मे भाग लिया। राजस्थान की बी टीम ने प्रथम नार्थ इण्डिया टेनिस क्रिकेट का खिताब अपने नाम किया वही राजस्थान ए टीम ने उपविजेता का खिताब अपने नाम किया। टीम के साथ गए टीम प्रभारी प्रदीप सेन उर्फ पाषा ने बताया कि राजस्थान बी टीम ने अपने पहले ही मैच मे बिना किसी विकट खोए दस विकट से चण्डीगढ़ टीम को हराया। दूसरे मैच मे राजस्थान बी टीम का सामना हिमाचप्रदेष की टीम से हुआ जहां हिमाचल प्रदेष टीम ने राजस्थान बी टीम को 6 विकट से हराया। राजस्थान बी टीम ने सेमीफाइन मैच मे मध्यप्रदेष की टीम ने आठ ओरव मे 58 रन का लक्ष्य दिया जिसे राजस्थान बी टीम ने तीन विकट के नुकास पर लक्ष्य को प्राप्त कर के फाइन मेे प्रवेष किया।
राजस्थान ए टीम का मैच मध्य प्रदेष की टीम से हुआ जहां राजस्थान ए टीम को मध्यप्रदेष टीम ने 6 विकट से हराया। राजस्थान का दूसरा मैच पंजाब टीम से हुआ जहां राजस्थान टीम के अनुराग भारद्वाज , प्रतीक प्रताप सिंह व पवन रावत ने अपनी आतिषीय पारी क्रमंष 23 बॉल मे 33 रन चार चौके व दो सीक्स व प्रतीक प्रताप ने 18 बॉल पर 30 रन तीन चौक व एक सिक्स तथा पवन ने 16 गेदो पर 40 रन पॉच सीक्स लगाये इस मैच को राजस्थान ने 8 विकट व 54 रन से जित कर सेमीफाइनल मे प्रवेष किया । द्वितीय सेमीफाइनल मैच मे राजस्थान ए टीम का सामना हिमाचल प्रदेष से हुआ राजस्थान टीम ने आठ ओवर मे नौ विकट खो कर 67 रन का लक्ष्य दिया। हिमाचल प्रदेष कि टीम लक्ष्य का पिछा करते हुए 58 रन ही बना पाई ओर राजस्थान ए टीम ने फाइनल मे प्रवेष किया।
फाइनल मे राजस्थान ए और बी टीम का सामना हुआ मैच बारिष के कारण दस ही ओवर का हुआ राजस्थान ए टीम ने दस ओवर मे 76 रन पॉच विकेट खो कर लक्ष्य राजस्थान बी टीम को दिया जिसे राजस्थान टीम ने एक बॉल षेश रहते हुए सात विकेट के नुकसान पर प्राप्त किया सेकण्ड लास्ट बॉल पर रामानन्द ने सीक्स मार कर राजस्थान ए टीम से जित छिन ली। इस प्रकार राजस्थान की दोनो ही टीमो ने विजेता व उपविजेता का खिताब अपने नाम किया।
इस प्रतियोगिता के समापन समारोह के मुख्य अथिती नार्थ इण्डिया डायरेक्टर श्री विरेन्द्र षर्मा की उपस्थिती मे पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया गया।
प्रतियोगिता का बेस्ट प्लेयर व मैन ऑफ द सीरीज का खिताब राजस्थान बी टीम के बलविर सिंह रावत को मिला वही राजस्थान बी टीम के कमलेष जाट को बेस्ट बॉलर का खिताब मिला। राजस्थान बी टीम कोच जतीन जोषी थे।
राजस्थान ए टीम इस प्रकार है- कप्तान पवन रावत, विकिट किपर गौरव गुर्जर दोना अजमेेर से , मनिश षर्मा, प्रतीक प्रताप सिंह भीलवाडा, यषपाल सिंह, रयाज खान, मोहम्मद जाहिर पाली सेे, ललीत कुमार बाडमेर से, अनुराग भारद्वाज झुन्झुन्नु से, कैलाष प्रजापत, चन्द्रप्रकाष जाट चितौडगढ़ से, अनिल रोहलान सीकर से। राजस्थान बी टीम इस प्रकार है- कप्तान सिकन्दर कुरैषी, कमलेष जाट, ऋशिराज व्यास भीलवाड़ा से, बलवीर सिंह रावत, वैभव चौधरी, सुनिल गुर्जर अजमेर से, साहील, रामानन्द राजपुरोहीत पाली से, आनन्द बुलगारीया नागौर से, राजेष जाट, विक्रम सिंह पंवार चितौड़गढ से। टीम कोच मैनेजर प्रदीप सेन उर्फ पाषा व जतीन जोषी।

error: Content is protected !!