वैष्णव बैरागी महासभा की बैठक सम्पन्न

केकड़ी 19 जुलाई(पवन राठी)। वैष्णव बैरागी महासभा केकड़ी की बैठक सोमवार को महासभा के अध्यक्ष बिरदीचन्द वैष्णव की अध्यक्षता में पुरानी केकड़ी स्थित गोविन्द देव मन्दिर में सम्पन्न हुई। बैठक में सामाजिक विकास हेतु विभिन्न बिंदुओं पर चर्चा की गई।

अध्यक्ष बिरदीचन्द वैष्णव ने कहा कि समय के साथ समाज में बदलाव जरूरी है। कुरीतियां समाज की प्रगति में बाधक है। हमें कुरीतियों का त्याग करना होगा। सचिव गोपाललाल वैष्णव रणजीतपूरा ने गत बैठक की कार्यवाही का वाचन किया। राष्ट्रीय युवा महासभा के प्रवक्ता गणेश वैष्णव ने केकड़ी में राष्ट्रीय युवा सम्मेलन के आयोजन का प्रस्ताव दिया।

बैठक में महासभा के संरक्षक ओमप्रकाश वैष्णव स्यार, बजरंग लाल वैष्णव सांकरिया, कोषाध्यक्ष महावीर वैष्णव तसवारिया, कृष्णगोपाल वैष्णव बोगला व रमेशचंद्र वैष्णव ने भी अपने विचार रखें।

इस दौरान वार्षिक सदस्यता व मोक्षधाम विकास पर चर्चा के साथ ही आगामी रामानंदाचार्य जयंती पर विशेष आयोजन को लेकर चर्चा की गई।

बैठक में जगदीशदास वैष्णव, वरिष्ठ उपाध्यक्ष भैरुदास वैष्णव, कैलाशचन्द वैष्णव, गोपीकिशन वैष्णव, राजेन्द्र कुमार वैष्णव, नारायण वैष्णव कंवरपूरा, युवा महासभा केकड़ी के अध्यक्ष रमेश चन्द वैष्णव, रामजस तिरुपति, संजय वैष्णव, परमेश्वर टीलावत, दिनेश कुमार वैष्णव, नवल वैष्णव कोटड़ी, पप्पू, गौरव, अरविन्द, अंकित, तेजमल व आशीष वैष्णव सहित कई समाज बंधु उपस्थित थे।

error: Content is protected !!