मंत्रालयिक कार्मिको के आंदोलन का तीसरा चरण 22 से

केकड़ी 19 जुलाई(पवन राठी) राजस्थान राज्य मंत्रालयिक कर्मचारी संघर्ष समिति के आव्हान पर राज्य के मंत्रालयिक कर्मचारियों के आन्दोलन का तीसरा चरण 22 जुलाई से शुरू होगा। मंत्रालयिक कर्मचारियों में जागृति लाने के लिए जागृति अभियान चलाया जा रहा है जागृति अभियान के तहत आन्दोलन की तैयारियों पर चर्चा हेतु सोमवार टोंक जिला संघर्ष समिति की बैठक बुलाई गई है। संघर्ष समिति केकड़ी के संयोजक हरगोविन्दसिंह राठौड़ ने बताया कि 22 जुलाई से 26 जुलाई तक राज्य के सभी मंत्रालयिक कर्मचारी काली पट्टी बांधकर मघ्यान्ह पश्चात् आधे दिवस का कार्य बहिस्कार करेंगे। प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए संघर्ष समिति संयोजक मण्डल सदस्य एवं प्रदेश प्रवक्ता शम्भूसिंह राठौड़ ने बताया कि 22 जुलाई को राज्य के समस्त जिला कलक्टर को कोरोना गाईड लाईन की पालना करते हुए मुूख्यमंत्री के नाम ज्ञापन दिया जायेगा। केकड़ी ब्लाॅक महामंत्री सत्यनारायण सोनी के अनुसार संघर्ष समिति द्वारा गत 18 मार्च मंत्रालयिक कर्मचारियों का मांगपत्र मुख्य शासन सचिव राज्य सरकार को सौप दिया गया है जिसमें कनिष्ठ सहायक की ग्रेड पे 3600 करने, वेतन कटौति आदेश 30 अक्टूबर 17 को निरस्त कर 5 जुलाई 13 के आदेश को बहाल करने, सचिवालय पैटर्न, पंचायतराज के कर्मचारियों को पदौन्नति लाभ हेतु पदौन्नति के पद सृजित करने एवं अन्तर जिला स्थानान्तरण में एक बारिय सिथिलन देकर न्याय दिलवाने, संघर्ष समिति के साथ हुए समझोते अनुसार पदौन्नति के पर रिलीज करने एवं चयनीत वेतनमान 9-18-27 के स्थान पर 8-16-24-32 देने व मंत्रालयिक निदेशालय का गठन करने सहीत सात सूत्रीय मांगे शामिल है। राज्य सरकार द्वारा मांग पत्र पर कोई सकारात्मक कदम नहीं उठया जिसके चलते मंत्रालयिक कर्मचारियों में आक्रोश है।

error: Content is protected !!