संस्कृति द स्कूल का परिणाम शत प्रतिशत रहा

अजमेर 30 जुलाई सी.बी.एस.ई. 2021 के 12वीं कक्षा के नतीजों में संस्कृति द स्कूल के विद्यार्थियों ने अपनी प्रतिभा का परचम लहराया । स्कूल का परिणाम शत प्रतिशत रहा। परिणाम में वाणिज्य वर्ग में स्वस्ति अग्रवाल ने 95.8ः अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान प्राप्त किया द्वितीय स्थान पर आयुष जैन ने 95.2ः .अंक प्राप्त किए। 94.6ः अंको के साथ सार्थक गोयल व आदेश चौधरी तृतीय स्थान पर रहे।
इसी प्रकार विज्ञान वर्ग में किसलय आर टन्डन ने 97.8: अंक हासिल कर प्रथम स्थान प्राप्त किया। 95.8ः अंकों के साथ विधि पेसवानी द्वितीय स्थान पर एवं 95.6ः अंकों के साथ आर्यन इनानी तृतीय स्थान पर रहे ।
कला वर्ग में 97.2ः अंकों के साथ लावन्या आर्या प्रथम , 96.4ः अंकों के साथ कुमकुम सिंह द्वितीय एवं सानिया धमीजा 96.2ः अंकों के साथ तृतीय स्थान पर रही ।
फिजिक्स,कैमिस्ट्री,गणित विषय में किसलय आर टन्डन ने 99ः व हिस्ट्री, पॉलिटीकल साइंस में कुमकुम सिंह ने 99ः , ज्योग्राफी में लावन्या आर्या ने 99ः व पेन्ंिटग में भाविशा आडवानी ,फीबा जोसफ व लखन कुमावत ने 99ः एवं साइकलॉजी में सानिया धमिजा व स्वस्ति जैन ने 99ः अंक प्राप्त किये।
विद्यालय के प्राचार्य लेफ्टिनेंट कर्नल ए.के. त्यागी एवं मैनेजमेंट कमेटी ने सभी विद्यार्थियों को बधाई दी व उनके उज्जवल भविष्य की कामना की वहीं शिक्षकों को अधिक उत्साह के साथ कार्य करने को प्रेरित किया।

error: Content is protected !!