नियोजित कोविड स्वास्थ्य सहायकों ने अवधि बढ़ाने हेतु ज्ञापन सौंपा

केकड़ी 30 जुलाई(पवन राठी) / राजकीय जिला चिकित्सालय में सेवा दे रहे कोविड स्वास्थ्य सहायकों ने उनकी नियोजित अवधि बढ़ाने की मांग को लेकर प्रदेश संयोजक कशिश कच्छावा के नेतृत्व में चिकित्सा मंत्री डॉ रघु शर्मा के नाम उपखण्ड अधिकारी सुरेन्द्र सिंह राजपुरोहित को ज्ञापन सौंपा, में कहा गया कि स्वास्थ्य स्वंयसेवकों की कोविड महामारी के दौरान संक्रमण का फैलाव रोकने के लिए 31 जुलाई तक के लिए नियुक्त किया था। कोल्ड स्वास्थ्य स्वयंसेवकों ने इस दौरान गंभीर बीमारी से ग्रामीण जन व शहरी नागरिकों को जागरूक किया व घर घर जाकर सर्वे करके प्रारंभिक लक्षणों के आधार पर संक्रमित ओं का घर पर ही उपचार किया व कोविड टीकाकरण के लिए लोगों को जागरूक कर राजस्थान को अग्रणी राज्य बनाने में अपना योगदान दिया,अब डब्ल्यू एचओ,आईसीएमआर की घोषणा के अनुसार कोविड की तीसरी लहर के मद्देनजर इस भर्ती की तारीख 31 जुलाई से आगे तक बढ़ाने की मांग की,ज्ञापन देने वालो में नरेन्द्र सुवालका,महेश राज,रमेश चंद,महेंद्र रैगर,मुकेश,सलोनी,हिना ,सोनिया,मैना कुमारी,सुरेश सेनी,मनीष जेन,मैना कुमारी,निधि सहित कई स्वास्थ्य स्वंयसेवक उपस्थीत थे।

error: Content is protected !!