प्रदर्शनकारीयो पर लाठी चार्ज करने पर आक्रोश

अजमेर। भारतीय जनता पार्टी अजमेर ने आज दिल्ली सहित देश के महानगरों में युवा एवं छात्र वर्ग द्वारा दिल्ली में हुये गैंगरेप पर व्यवस्थाओं के विरोध में व्यक्त आक्रोश को देश में व्यवस्था परिवर्तन के लिये युवा वर्ग द्वारा उठाया गया महत्वपूर्ण कदम बताया है। भा.ज.पा. जिलाध्यक्ष रासासिंह रावत तथा वरिष्ठ उपाध्यक्ष एवं प्रवक्ता अरविन्द यादव ने आज दिल्ली में हजारों की तादाद में विरोध प्रकट कर रहे युवा वर्ग तथा छात्रों एवं छात्राओं पर पुलिस द्वारा लाठी चार्ज, आसू गैंस के गोले फैंकना, पानी की तेज बोछारों से शान्तिपूर्वक अपनी भावनायें व्यक्त कर रहे निर्दोष युवा वर्ग व दसवीं, ग्यारवीं तक के छात्र-छात्राओं को घायल करने के क्रत्य की कडी निन्दा की है। भारतीय जनता पार्टी ने कहा है कि आज भी देश में अग्रेंजों के समय तत्कालीन परिस्थितियों के अनुरूप बनाये गये कानून चल रहे है। जो वर्तमान परिपेक्ष्य में उचित नहीं है। भा.ज.पा. ने लोकसभा में विपक्ष की नेता श्रीमती सुष्मा स्वराज द्वारा उक्त ज्वलंत विषय पर संसद का विशेष सत्र बुलाये जाने की मांग करने का स्वागत किया है तथा गृहमंत्री से मांग की है कि गैंगरेप के दोषियों को कड़ी से कडी सजा दी जाये तथा लोकतांत्रिक प्रक्रिया से व्यवस्था परिवर्तन के लिये शान्तिपूर्वक अपनी भावनायें प्रकट कर रहे निर्दोष युवा वर्ग पर लाठी चार्ज, आसू गैंस छोड़ना तथा पानी बोछारों से घायल करने के आदेश जारी करने वालो के विरूद्ध भी कड़ी कार्यवाही की जाये।
-अरविन्द यादव, प्रवक्ता

 मो. 9414252930
error: Content is protected !!