एबीवीपी ने लाॅ काॅलेज में लगाई हेल्प डेस्क

एल.एल.बी. प्रथम वर्ष, द्वितीय वर्ष और एल.एल.एम द्वितीय वर्ष के महर्षि दयानंद सरस्वती विश्वविद्यालय, अजमेर द्वारा ऑनलाइन भरे जा रहे परीक्षा फॉर्म राजकीय विधि महाविद्यालय अजमेर में जमा हो रहे है। ऑनलाइन परीक्षा फॉर्म भरने की अंतिम तिथि बिना विलंब शुल्क 16 अगस्त और 100 रूपये विलंब शुल्क के साथ 20 अगस्त है। महाविद्यालय मे परीक्षा फॉर्म जमा कराने की अंतिम दिनांक क्रमशः 18 अगस्त और 23 अगस्त है।
ABVP इकाई अध्यक्ष दिनेश चौधरी ने बताया कि ऑनलाइन परीक्षा फॉर्म मय दस्तावेज की दो प्रतिया यूनिवर्सिटी काॅपी और काॅलेज काॅपी महाविद्यालय मे जमा हो रही है। इसके साथ गत वर्ष की मार्कशीट और फीस रिसिप्ट जमा करानी है। विद्यार्थियों को किसी प्रकार की समस्या ना हो जिसके समाधान और मदद के लिए अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने हेल्प डेस्क लगाई। जिसमें निशुल्क आवश्यक सामग्री उपलब्ध की गई है। साथ ही बताया कि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने हेल्पलाइन नम्बर 9602881883 जारी कर रखा है।
इस अवसर पर बलराम हरलानी, पृथ्वीराज चौहान, रविन्द्र सिंह, सुन्दरम रघुवंशी, अजय जैन, चिराग, मनीष आदि उपस्थित रहे।

error: Content is protected !!