‘जाए विधि रहे राम, ताहे विधि रहिये…’’ सुनील दत्त जैन

’’श्री राम काव्यपाठ राष्ट्रीय प्रतियोगिता का दसवां दिवस

अजमेर 13 अगस्त। राष्ट्रीय कवि संगम अजमेर जिले की श्रीराम काव्यपाठ राष्ट्रीय प्रतियोगिता में दसवां दिवस पर 9 प्रतिभागियों ने भाग लेकर भगवान राम पर आधारित कविताओं का वाचन किया।

प्रतियोगिता में संस्था के संरक्षक एवं समाजसेवी श्री सुनीलदत्त जैन ने अध्यक्षता करते हुए कहा कि हमारे उल्लास जीवन में भगवान श्रीराम है, उनका जितना महत्तव राष्ट्र के लिए है, उतना ही मनुष्य जीवन के लिए है, राष्ट्रीय कवि संगम का यह उद्धेश्य है कि राम को गाये, बाद में जाने, पहचाने फिर राम से बनाये। श्री जैन ने ‘‘जाए विधि रहे राम, ताहे विधि रहिये..’’ के लिए भी प्रेरित किया।
प्रतियोगिता के प्रारंभ में अतिथि कलाकार श्री रविन्द्र जैन ने कन्हैयालाल मधुकर की रचना ‘‘जग में सिर्फ राम सुमीत है…’’ गीत की प्रस्तुति देकर प्रतियोगिता का माहौल राममय कर दिया।

उपाघ्यक्ष कंवल प्रकाश किशनानी ने बताया कि प्रतियोगिता में कु. प्राजक्ता वैद्य ने अमर अक्षर की कविता ‘‘राम वन गए थे, राम की तलाश में…’’, कुलदीप सिंह ने ‘‘राम आस्था है, नारा नही…’’, मोहित कुमार ने मर्यादित राम, कब मांगा राजपाठ, कब मांगा ठाट-बाट…’’, पूजा सांखला ने अजमेर के गंगाधर जी शर्मा की रचना राम सुग्रीव मित्रता व बाली वध, हिसामुद्दीन खान ने संदीप कुमार की रचना ‘‘मानवता का पाठ पढ़ाने, पुरूषोतम अवतार लिया..’’, किशनगढ़ की नीलिमा तिग्गा ने अपने पिता की रचना ‘‘रोम-रोम में राम नाम गात…’’, कु. आयशा विजय ने अमर अक्षर की रचना ‘‘परीक्षा थी रघुनंदन की…’’, श्रीमती नीलम ने अमर अक्षर की रचना ‘‘राम एक सत्य है, प्रमाण उसका जानकी…’’, किशनगढ़ की श्रीमती भवदीप ने इटावा के कमलेश शर्मा की रचना ‘‘धरती और व्योम में, राम बसे है रोम-रोम में की प्रस्तुतियां दी। प्रतियोगिता का संचालन महामंत्री नरेन्द्र कुमार भारद्वाज ने सभी निर्णायकगणों व प्रतिभागियों का स्वागत करते हुए प्रतियोगिता की पूर्ण जानकारी दी व इसका प्रसारण यू-ट्यूब व फेसबुक के ऑन लाईन पॉर्टल पर किया गया। प्रतियोगिता में निर्णायक सुप्रसिद्ध साहित्यकार एवं कवित्री डॉ. विनिता आंशित जैन एवं प्रदीप गुप्ता थे।

संस्था के डॉ. रजनीश चारन ने सभी प्रतिभागियों व निर्णायकों को धन्यवाद देते हुए आम जनता को जुड़ने के लिए प्रेरित करते हुए श्री चारन ने बताया कि प्रतियोगिता में 15 अगस्त, 2021 तक अपनी प्रविष्टि भेज सकते है।

संयोजक लव गोयल ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रतियोगिता कल दोपहर 2ः00 बजे से अन्य प्रतिभागियों को जोड़कर ऑन लाईन प्रतियोगिता आयोजित की जाऐगी। कविता में रूचि रखने वाले काव्य प्रतियोगिता में अधिक से अपना नाम, आयु, एक पासपोर्ट आकार का नवीन फोटो, घर का पता, मोबाइल और व्हाट्सएप का नम्बर संयोजक 9214435610, 9828067253, 9829083650, 9413719090 को दी जा सकती है। जिसमें किसी भी प्रकार की आयु सीमा का बंधन नहीं है। जिले भर से प्रतिभागी भाग लेने के लिए उत्सुक है।

श्री गोयल ने सभी प्रतिभागियों से अपनी प्रविष्टि सुनिश्चित कराने का निवेदन किया है। यह प्रतियोगिता जिला, प्रांत व राष्ट्रीय स्तर पर चरणबद्ध प्रतियोगिता में विजेताओं को नकद पुरस्कार दिये जाऐगें व सभी प्रतिभागियों को ऑन लाईन प्रमाण पत्र देने की भी संस्था द्वारा प्रावधान किया गया है

कंवल प्रकाश किशनानी
मो. 9829070059

error: Content is protected !!