*सत्ता के लालचियों के कारण आज प्रदेश लचर क़ानून व्यवस्था से जूझ रहा है और प्रदेश में महिलाओं की स्थिति दयनीय है । महिला शक्ति अपराधियों में भय पैदा करने हेतु तीसरी आँख अभियान का दूसरा चरण शुरू करेगा और प्रदेश सरकार पर दबाव बनाएगा – कीर्ति पाठक*
आज दिनांक 14-8-21 दूदू के नरैना गाँव में एक चार वर्षीय कन्या की बलात्कार के बाद हुई हत्या के मद्देनज़र महिला शक्ति प्रदेश अध्यक्ष कीर्ति पाठक के नेतृत्व में आम आदमी पार्टी का एक प्रतिनिधिमंडल परिजनों से मिलने उन के गाँव पहुँचा।
मृतक बच्ची की माँ ने आम आदमी पार्टी से पूर्ण व त्वरित न्याय मिलने की बात कही जिसे पार्टी पदाधिकारियों द्वारा प्रदेश सरकार तक पहुँचाने का आश्वासन दिया गया।
परिजन रोष में थे व फूल सी कोमल बच्ची के साथ घृणित कार्य करने वाले बलात्कारी को सरेआम फाँसी देने की माँग कर रहे थे।
कीर्ति पाठक ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि प्रदेश में क़ानून व्यवस्था की स्थिति चौपट है , महिलाओं पर अत्याचार की वारदातों में बढ़ोतरी हुई है और आज मातृ शक्ति कहीं भी महफ़ूज़ नहीं है। इस के लिए उन्होंने सीधे प्रदेश सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि प्रदेश के मुखिया जब से सत्तारूढ़ हुए हैं वे सिर्फ़ अपनी सत्ता बचाने के लिए विभिन्न हथकंडे अपना रहे हैं और प्रदेश की क़ानून व्यवस्था चौपट हो रही है , पुलिस व अपराधियों की साँठगाँठ के चलते अपराधियों में पुलिस का ख़ौफ़ नहीं है।
उन्होंने नरैना पीडिता के केस की जाँच शीघ्र करने , चालान जल्दी पेश करने व राज्य सरकार द्वारा त्वरित न्याय को सुनिश्चित करने के प्रयास की माँग की।
महिला शक्ति प्रदेश अध्यक्ष ने माननीय सर्वोच्च न्यायालय के उस फ़ैसले को लागू करने की अपनी प्रतिबद्धता को दोहराया जिस में प्रदेश के प्रत्येक थाने में सीसीटीवी कैमरे लगाने का आदेश दिया गया है।
कीर्ति पाठक ने महिला शक्ति के तीसरी आँख अभियान के दूसरे चरण की घोषणा भी पीडिता की माँ के समक्ष करते हुए बताया कि आप महिला शक्ति प्रदेश सरकार से माँग करेगी कि विभिन्न स्थानीय निकायों के मार्फ़त प्रत्येक वार्ड में भी सीसीटीवी कैमरा लगाए जाएँ जिस से कोई भी अपराध करने से डरे।उन्होंने कहा कि इस बाबत शीघ्र ही ज़िला इकाइयों के मार्फ़त स्थानीय निकाय को एक माँगपत्र दिया जाएगा।
आज के प्रतिनिधिमंडल में महिला शक्ति कार्यकारिणी सदस्य व अजमेर ज़िला अध्यक्ष मीना त्यागी , अजमेर संभाग के भीलवाड़ा सह प्रभारी देवांशु भट्टाचार्य, जयपुर ज़िला अध्यक्ष जवाहर शर्मा , अजमेर अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ ज़िला अध्यक्ष आफ़ाक अली , दूदू के पूर्व विधानसभा प्रत्याशी नानकराम खटीक , पवन शर्मा, राहुल सक्सेना , हिमनंदिनी चौहान , ज़ेबा नाज़ , रामसिंह चौधरी, रामकिशोर दाधीच उपाध्यक्ष किसान महापंचायत दूदू , नानूराम जी मेघवाल एस सी प्रकोष्ठ दूदू , खलील भाई व इस्लाम भाई शामिल थे।
पृथ्वी सिंह नरूका
मीडिया प्रभारी
आम आदमी पार्टी अजमेर जिला