रोडवेज यात्रियों व घरों में मरीजों को लगाया टीका

ब्यावर शहर में 870 लोगो का हुआ टीकाकरण
ब्यावर,(हेमन्त साहू)। ब्यावर शहर में उपखंड अधिकारी ब्यावर रामप्रकाश के निर्देशन में चलाए जा रहे टीकाकरण अभियान मे 88 प्रतिशत ब्यावर शहर वासियों को अब तक मिली प्रथम खुराक, 42 प्रतिशत शहर वासी ले चुके हैं अपनी दूसरी खुराक। कोविड एवं वैक्सीनेशन प्रभारी शलभ टंडन ने बताया कि ब्यावर शहरी क्षेत्र में 870 शहरवासियों का टीकाकरण किया कुल 3 टीकाकरण केंद्रों पर शहर वासियों को टीकाकरण की प्रथम एवं द्वितीय खुराक लगाई गई। सिटी डिस्पेंसरी ब्यावर में 225, कॉलेज रोड ईएसआई डिस्पेंसरी में 186 शहर वासियों को राजकीय अमृत कौर चिकित्सालय में 459 शहर वासियों को टीकाकरण का टीकाकरण किया गया है। समस्त टीकाकरण केंद्रों में 18 वर्ष से 44 वर्ष की उम्र के 680 शहर वासियों को प्रथम एवं द्वितीय खुराक दी गई। तथा 45 वर्ष से अधिक 190 शहर वासी वह प्रथम एवं द्वितीय खुराक कोविशील्ड की खुराक दी गई। सभी टीकाकरण केंद्रों में सुचारू रूप से टीका करण संपन्न हुआ। टंडन ने कहा की तीनों टीकाकरण केंद्रों में प्रथम खुराक लेने वाले शहर वासियों की संख्या निरंतर घट रही है जिसके कारण बस स्टैंड पर स्टाफ एवं यात्रियों को मौके पर ही टीकाकरण की विशेष सुविधाएं उपलब्ध कराई गई। संजय इंक्लूसिव स्कूल द्वारा टीकाकरण के लिए प्रदत एंबुलेंस के माध्यम से पूरे ब्यावर शहर में निशुल्क टीकाकरण के प्रति जागरण एवं प्रचार प्रसार दिनभर चलता रहा। चंपानगर में मरीजों को एवं दवाई मालिकों को घर घर जाकर टीकाकरण किया गया। उपखंड प्रशासन ब्यावर शत प्रतिशत टीकाकरण करने के लिए प्रतिबद्ध है तथा हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं। सभी शहर वासियों से अपील है अब भी कोई टीकाकरण से वंचित है तो तुरंत टीकाकरण केंद्रों पर पहुंचे। उपरोक्त सभी टीकाकरण अभियान में डॉक्टर अमिता टंडन, डॉक्टर मधुसूदन टाक, वैक्सीनेटर सुशीला कंवर, प्रिया चौहान, सीमा चौहान सुपरवाइजर कल्याणमल सोनल, दीपक जैन, समस्त टीकाकरण केंद्रों के कोविड चिकित्सा सहायक, बीएलओ एवं वैक्सीनेशन टीम के समस्त सदस्यों द्वारा सहयोग प्रदान किया गया।

error: Content is protected !!