डाकघर ने की गंगाजल बिक्री हेतु विशेेष व्यवस्था

ब्यावर,(हेमन्त साहू)। भारतीय डाक विभाग द्वारा श्रावण के पवित्र मास में शिवभक्तों तक गंगाजल पहुंचाने हेतु प्रत्येक डाकघर में गंगाजल की बिक्री हेतु विशेेष व्यवस्था की गई। इसके अंतर्गत ब्यावर मण्डल के प्रत्येक डाकघर में गंगाजल की बिक्री की गई। डाकघरों में गंगोत्री का गंगाजल 250 मिली की पैकिंग में मात्र 30/- प्रति बोतल की दर पर उपलब्ध है। श्रावण मास में अल्प समय में ब्यावर मण्डल द्वारा करीब 500 गंगाजल की बोतलों की बिक्री की गइ्र्र। इसके अतिरिक्त भी सम्पूर्ण वर्ष गंगाजल डाकघरों में बिक्री हेतु उपलब्ध रहता है। परन्तु भारतीय डाक विभाग द्वारा श्रावण मास में गंगा जल के धार्मिक महत्व को देखते हुये प्रत्येक डाक मण्डल को गंगाजल की अतिरिक्त बोतलों की आपूर्ति की गई थी जिससे कि कोई भी आम नागरिक श्रावण मास में गंगाजल को प्राप्त करने से वंचित ना रहे। जिसके परिणामस्वरूप ब्यावर मण्डल ने गंगाजल की बोतलों की रिकॉर्ड बिक्री की।

error: Content is protected !!