पत्रकार जितेंद्र सिंह को धमकियां देने वालो के खिलाफ कठोर कार्यवाही हेतु ज्ञापन सौंपा

केकड़ी 15 सितंबर (पवन राठी)राज्यभर में हो रहे पत्रकारों पर हमलों और धमकियां देने को गंभीरता से लेते हुए न्यू आदर्श श्रमजीवी पत्रकार संघ अजमेर के जिला अध्यक्ष डॉ मनोज आहूजा के नेतृत्व में पत्रकारों ने मुख्यमंत्री के नाम का ज्ञापन उप खंड अधिकारी केकड़ी को सौंप कर तत्तकाल पत्रकार सुरक्षा कानून बनाकर लागू करने एवम सागवाड़ा के पत्रकार जितेंद्र सिंह चौहान को धमकियां देने वालो के खिलाफ कठोर कानूनी कार्यवाही करने की मांग की है।
ज्ञापन में बताया गया है कि लोकतंत्र का चौथा स्तंभ मीडिया को माना गया है जब मीडिया कर्मी लोकतंत्र का चौथा स्तंभ ही सुरक्षित नही तो लोकतंत्र रूपी भव्य इमारत पर भी खतरा मंडराने लगा है।इसे सुरक्षित रखने और अक्षुण्य बनाये रखने के लिए तत्त्काल पत्रकार सुरक्षा कानून बना कर लागू करना वर्तमान समय की मांग है।पत्रकार समाज का दर्पण है वही सब घटनाओं से समाज राष्ट्र व सरकार को तभी अवगत करवा सकेगा जब वो खुद सुरक्षित रहकर पूर्ण निष्ठा समर्पण और निर्भीकता से कार्य कर पायेगा।
ज्ञापन में सागवाड़ा के पत्रकार जितेंद्र सिंह चौहान को धमकी देने वालो के विरुद्ध कड़ी कानूनी कार्यवाही करने की मांग भी संगठन द्वारा की गई है।
चौहान द्वारा एक 55 वर्षीय परित्यकता महिला के भरण पोषण संबंधी अदालती निर्णय का मामला उठाते हुए खबर चलाई गई थी जिससे क्रोधित होकर जगदीश यादव पुत्र कोदर लाल यादव ने देख लेने की धमकी सहित मानहानि का मुकदमा दर्ज करवाने की धमकी दी।चौहान द्वारा सागवाड़ा पुलिस थाने में इसकी FIR दर्ज करवाई है उसमें कड़ी कानूनी कार्यवाही की मांग भी ज्ञापन में की गई है जो राज्य में एक मिशाल बन सके और आइंदा पत्रकारों को धमकाने की कोई हिम्मत नही जुटा सके।
ज्ञापन सौंपने वालो में जिला अध्यक्ष डॉ मनोज कुमार आहूजा जिला प्रवकता सिकंदर अली पवन कुमार राठी शिवप्रकाश चौधरी अनिल राठी विजय सिंह भावेश जैन रवि कुमार
सहित अनेक पत्रकार उपस्थित थे।

error: Content is protected !!