जल जीवन मिशन के तहत कार्यशाला सम्पन्न

केकडी 27 सितंबर,(पवन राठी)
जल शक्ति मंत्रालय द्वारा प्रायोजित जल जीवन मिशन योजना अंतर्गत पूरे राज्य में विभिन्न गतिविधियों का संचालन किया जा रहा है। इस दौरान ग्रामोदय सामाजिक संस्थान द्वारा अजमेर जिले में कार्यो को अंजाम दिया जा रहा है। जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग की सलाहकार सुश्री रीता चतुर्वेदी द्वारा ने बताया कि कार्यक्रम के दौरान केकड़ी डिवीज़न रामपाली, बीलिया के गाँवो में घर घर सर्वे कर परिवार के सदस्यों की संख्या, मुख्य पेयजल स्त्रोत, स्त्रोत की दूरी, स्वच्छ्ता सुविधाएं, अपशिष्ठ जल की निकासी, पशुओं की संख्या आदि सूचना एकत्रित कर जल की मांग का आंकलन किया जा रहा है। साथ ही प्रत्येक गांव में ग्राम जल एवं स्वच्छता समितियों का गठन भी किया जा रहा है। इन समितियों में सरपंच, वार्ड पंच, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, आशा, एएनएम, अध्यापक, युवा, स्वयं सहायता समूह के प्रतिनिधि एवं ग्राम के गणमान्य लोगों को शामिल किया जा रहा है इन समितियों द्वारा योजना का प्रशासनिक, तकनीकी एवं आर्थिक ढांचा तैयार किया जाएगा जिससे योजना का सफल संचालन किया जा सकेगा। इन सभी गतिविधियों के साथ साथ ग्राम जल योजना भी तैयार की जाएगी जिसमें पीआरए तकनीक द्वारा ग्राम का अनुप्रस्थ भ्रमण, सामाजिक मानचित्रण, समय रेखा, मौसमी चित्रण, चपाती चित्रण, समूह चर्चा आदि से ग्रामीणों का सहयोग लेकर ग्राम जल योजना तैयार होगी जिसका ग्राम सभा द्वारा अनुमोदन भी करवाया जाएगा। संस्थान द्वारा क्षेत्र में अपनी अनुभवी टीम द्वारा कार्य शुरू कर केकड़ी डिवीज़न में सामाजिक जुड़ाव हेतु गतिविधियां संचालित की जा रही है जिसमे रामपाली सरपंच महोदया सीमा देवी गुजर,सावरलाल गुजर,रामहेत सैन लोकेश शर्मा सुकलाल बेरवा सोजी राम गुर्जर बन्ना लाल जी योगराज सिंह भंवर लाल बेरवा आईसए मैनेजर आशाराम गुर्जर, , सोमनाथ आदि प्रमुख है।

error: Content is protected !!