आचार्य श्री जयवंत हो के उदघोष के साथ गुरुवर की हीरक जयंती मनाई

श्री दिगम्बर जैन महिला महासमिति अजमेर के तत्वावधान में जयपुर स्थित दिगम्बर जैन तीर्थ एवम अतिशय क्षेत्र सांगानेर में कार्यक्रम संयोजक अजमेर समिति की वरिष्ठ संरक्षक श्रीमती निर्मला पांड्या के संयोजन में एवम राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीमती शीला जी डोडिया के मुख्य आथित्य में संत शिरोमणि आचार्य श्री विद्यासागर जी महा मुनिराज का 75 वा अवतरण दिवस बहुत ही हर्षोल्लास से मनाया गया
श्री दिगम्बर जैन महिला महासमिति की राष्ट्रीय कार्याध्यक्ष श्रीमती मधु पाटनी ने बताया कि सर्वप्रथम आचार्य श्री के चित्र का अनावरण करते हुए दीप प्रज्जलवित किया तत्पश्चात श्रमण संस्कृति संस्थान सांगानेर की आवासीय एक सौ बत्तीस छात्राओ ने संगीतमय भजनों की प्रस्तुति देते हुए पूजन किया
इस अवसर पर महिला महासमिति की सभी उपस्थित पदाधिकारी अध्यक्ष शिखा बिलाला, मंत्रीआशा पाटनी,मधु पाटनी ,महिला प्रकोष्ठ मंत्री अनिता बडजात्या , श्री मति रेखा पाडंया,श्री मती तारामणी जैन,श्री मति कमला जैन ने भक्ति में भाग लेते हुए आचार्य श्री जयवंत हो के नारे लगाकर वातावरण को भक्तिमय बना दिया
राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीमती शीला जी डोडिया ने संस्थान की गतिविधियों पर प्रकाश डाला
जैन संत निर्यापक मुनि पुंगव 108 श्री सुधासागर जी महा मुनिराज की प्रेरणा से मुम्बई निवासी एवम जयपुर प्रवासी श्रीमती उर्मिला खंडेलवाल,जोहरी बाज़ार जयपुर निवासी श्रीमती मंजू जैन,अजमेर निवासी सुश्री शिवांगी जैन सुपौत्री श्रीमती निर्मला पांड्या व श्रीमती पूनम तिलक जयपुर निवासी को संस्थान की आजीवन सदस्यता ग्रहण करवाई चारो सदस्याओं ने एक वर्ष के लिए एक एक बालिका को गोद लिया
चांदखेड़ी खानपुर में विराजमान श्री सुधासागर जी महाराज ने चारों सदस्याओं के प्रति आशीर्वाद भिजवाया अंत मे श्रीमती निर्मला जी पांड्या के सहयोग से सभी बालिकाओ के लिए वात्सलय भोज का सभी ने लुफ्त उठाया
मधु पाटनी

error: Content is protected !!