पंडित आनंद वैद्य का सुश्राव्य गायन संपन्न

अजमेर 21 अक्टूबर। आईसीसीआर नई दिल्ली के तत्वाधान में कला विश्व कार्यक्रम के अंतर्गत कल शाम स्वामी कॉन्पलेक्स के बैंक्वेट हॉल में सुप्रसिद्ध गायक पंडित आनंद वैद्य का गायन संपन्न हुआ।
शरद पूर्णिमा के उपलक्ष में आयोजित अमृतवर्षिनी कार्यक्रम का आयोजन किया गया इस कार्यक्रम का शुभारंभ कंवल प्रकाश किशनानी ने दीप प्रज्वलित कर किया। इस अवसर पर पंडित आनंद वैद्य व मधुरा वेद का श्रीमती नमिता भार्गव ने शॉल ओढ़ाकर स्वागत किया एवं मनप्रीत सिंह और महबूब हुसैन का प्रकाश मेहरा के द्वारा शॉल ओढाकर स्वागत किया गया।
कार्यक्रम में पंडित आनंद वैद्य ने अपने शास्त्रीय गायन की सुश्राव्य प्रस्तुति दी अपने कार्यक्रम का आरंभ उन्होंने राग सरस्वती से किया, जिसमें विलंबित एकताल ‘‘जागे मोरे भाग’’ एवं मध्यलय तीनताल ‘‘तुम बिन सूना सब संसार’’ रचनाएं प्रस्तुत की उसके बाद रात मधु कौंस एवं राग बहार में शरद पूर्णिमा पर आधारित बंदिश प्रस्तुत की कार्यक्रम का समापन सूरदास जी के भजन ‘‘इक सूर चराचर छायो’’ से किया। जिसे सुनकर दर्शक मंत्रमुग्ध हो गए।
तबला पर श्री मनप्रीत सिंह एवं हरमोनियम पर महबूब हुसैन एवं तानपुरे पर कुमारी मधुरा वैद्य ने संगत की कार्यक्रम का संचालन श्रीमती माधवी स्टीफन एवं मधुमिता हुसैन ने किया।
कंवल प्रकाश किशनानी
9829070059

error: Content is protected !!