राज महाविद्यालय के मतदाता साक्षरता क्लब के बैनर तले हुई वाद विवाद प्रतियोगिता

केकड़ी 23 नवम्बर,(पवन राठी)
राजकीय महाविद्यालय में मतदाता साक्षरता क्लब के अंतर्गत आज वाद- विवाद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसका विषय था मतदान अनिवार्य किया जाना चाहिए या नहीं। इस विषय पर छात्र सागर, विनायक ,देवेंद्र, गौरव, भानु प्रताप, रौनक ,पल्लवी ,नीतू, मेघा, विष्णु ने अपने विचार प्रस्तुत किए। समाजशास्त्र सह आचार्य चेतन लाल रेगर ने अनिवार्य रूप से मतदान के लिए अभिप्रेरित करते हुए कहा कि इससे मतदाताओं की उदासीनता समाप्त होती है और संसद में मतदाताओं की इच्छा को मूर्त रूप मिलता है। प्राचार्य श्री पीयूष कुमार गुप्ता ने बताया कि मतदान अनिवार्य किया जाना चाहिए लेकिन दंड का प्रावधान नहीं होना चाहिए क्योंकि मजबूर करने से वोटों की संख्या में भले ही बढ़ोतरी हो जाए लेकिन उससे लोकतांत्रिक व्यवस्था पर गलत असर पड़ता है। कार्यक्रम का संचालन करते हुए डॉ नीता चौहान ने उपस्थित छात्र-छात्राओं को जिनकी आयु 1/1/ 2022 को 18 वर्ष हो जाएगी 30 नवंबर तक अनिवार्य रूप से रजिस्ट्रेशन करने के लिए प्रेरित किया। कार्यक्रम में डॉ प्रताप पिंजानी, विनय कुमार शर्मा, के सी राँटा, लालाराम लोधा ,देवीलाल जोशी ,बृजेश शर्मा, गणपत लाल जाट, विजय आदि उपस्थित थे।

error: Content is protected !!