जिला प्रमुख ने छात्राओ को यूनिफार्म व अन्य सामग्री हेतु राषि हस्तांतरण करने के दिये आदेष

दिनांक 15.12.2021। श्रीमती सुषील कवंर पलाड़ा, जिला प्रमुख ने माडा योजना के अन्तर्गत संचालित केकड़ी छात्रावास के लिये कुल 42 छात्राओ को यूनिफार्म, स्टेषनरी व अन्य सामग्री हेतु राषि 1,20,200 रूपये छात्राओ के खाते में हंस्तानान्तरित करने के आदेष श्री मुरारी लाल वर्मा, अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी, जिला परिषद, अजमेर को प्रदान किये।

श्रीमती सुषील कवंर पलाड़ा, जिला प्रमुख की अध्यक्षता में जनसुनवाई कर पहुंचाई गई आमजन को राहत
दिनांक 15.12.2021। श्रीमती सुषील कंवर पलाडा जिला प्रमुख अजमेर की अध्यक्षता में बुधवार दिनांक 15.12.2021 को जनसुनवाई का आयोजन किया गया। जनसुनवाई में सदैव की भांति प्राप्त प्रकरणो की प्रकृति अनुसार कार्यवाही कर आमजन को तत्काल राहत पहुंचाने का कार्य किया गया। जनसुनवाई में प्राप्त प्रकरणो में प्रार्थी खेमचन्द निवासी गनाहेड़ा ने घर व खेत का रोका गया टेक्ट्रर ट्रोली रास्ता खुलवाने हेतु निवेदन किया है। प्रकरण में श्रीमती सुषील कंवर पलाड़ा, जिला प्रमुख ने मुख्य कार्यकारी अधिकारी, जिला परिषद, अजमेर को आवष्यक कार्यवाही करने हेतु निर्देषित किया है। प्रार्थी गुलाब रेबारी ने अवगत कराया कि सारे चारागाह पर अतिक्रमण हो चुका है एक भी बीघा भेड़ बकरियो को चराने के लिये नही बची है। 6 महीने पहले ग्राम पंचायत, तहसीलदार, उपखण्ड अधिकारी को भी उक्त समस्या से अवगत कराया किन्तु आज दिनांक तक कोई भी कार्यवाही नही की गई। प्रार्थी ने ग्राम पंचायत देवपुरा के राजस्व ग्राम रामपुरा का सीमा ज्ञान करवाने एवं खसरा नं. 224 पर स्थित मवेषियो हेतु खेली कोटा पर से अतिक्रमण हटवाने हेतु निवेदन किया है। प्रकरण में श्रीमती सुषील कंवर पलाड़ा, जिला प्रमुख ने अति जिला कलक्टर द्वितीय को आवष्यक कार्यवाही करने हेतु पत्र लिखा। प्रार्थी रामसिंह निवासी ग्राम जाटिया ने अवगत कराया कि ग्राम जाटिया की ढाणी में पानी की टंकी बनी हुई है जो कि पिछले डेढ़ साल से सूखी पड़ी हुई है। पंच, सरपंच, तथा कुछ लोगो की मिलीभगत के चलते प्रषासनिक पत्र की पालना नही की जा रही है। जिस कारण पानी की टंकी में बिसलपुर का पानी नही पहुंच पा रहा है। प्रार्थी ने दोषियो के खिलाफ कठोर कार्यवाही करने तथा अवैध कनैक्षन हटवाने हेतु निवेदन किया है। प्रकरण में श्रीमती सुषील कंवर पलाड़ा, जिला प्रमुख ने अधिक्षण अभियंता, जन स्वास्थ्य विभाग अजमेर को आवष्यक कार्यवाही करने हेतु निर्देषित किया है। प्रार्थी चन्दू माली ने अवगत कराया कि ग्राम तबीजी में खसरा नं. 2190, 2191, 2192, 2193 पर अपात्र लोगो ने अतिक्रमण किया हुआ है। इस भूमि पर ग्राम पंचायत तबीजी ने बार-बार अतिक्रमण हटवाने हेतु नोटिस भी जारी किये है किन्तु आज तक उक्त भूमि पर से अतिक्रमण नही हटवाया गया है। प्रार्थी ने अवगत कराया कि भू माफिया नौरतमल सांगेला जो को पूर्व सरपंच का भाई है, ने उक्त भूमि को लोगो को बेच दिया जो कि सरकारी भूमि है। सरपंच राजेन्द्र गैना व सचिव विजय कुमार शर्मा इन लोगो से रकम लेकर पट्टा देने पर आमादा है। प्रार्थी ने इन्हे पट्टे नही देने बाबत् निवेदन किया है। प्रकरण में श्रीमती सुषील कंवर पलाड़ा, जिला प्रमुख ने मुख्य कार्यकारी अधिकारी, जिला परिषद, अजमेर को आवष्यक कार्यवाही करने हेतु निर्देषित किया है। प्रार्थी शैतान निवासी दांता ने जिला कलक्टर व केम्प प्रभारी के निर्देषो की पालना नही कर प्र्रार्थी को नरेगा मजदूरी नही दिलवाने का षड़यंत्र रचने वालो के खिलाफ कार्यवाही कर न्याय दिलवाने बाबत् निवेदन किया है। प्रकरण में श्रीमती सुषील कंवर पलाड़ा, जिला प्रमुख ने मुख्य कार्यकारी अधिकारी, जिला परिषद, अजमेर को आवष्यक कार्यवाही करने हेतु निर्देषित किया है। प्रार्थी जगमाल गुर्जर ग्राम सिंगला ने अवगत कराया कि प्रार्थी मेट के पद पर कार्यरत था जिसे ब्लैक लिस्ट कर दिया गया था। प्रार्थी ने ब्लेक लिस्ट से पुनः बहाल करने हेतु निवेदन किया है। प्रकरण में श्रीमती सुषील कंवर पलाड़ा, जिला प्रमुख ने मुख्य कार्यकारी अधिकारी, जिला परिषद, अजमेर को आवष्यक कार्यवाही करने हेतु निर्देषित किया है। प्रार्थीया दुर्गा देवी वार्ड पंच गनाहेड़ा ने अवगत कराया कि पुष्कर में खसरा नं. 2021, 2022, 2032, 2033 पर 70-80 वर्षो से पक्के मकान बने हुये है। प्रार्थीयां ने इन्हे आबादी में करवाने हेतु निवेदन किया है। प्रकरण में श्रीमती सुषील कंवर पलाड़ा, जिला प्रमुख ने अति जिला कलक्टर द्वितीय को आवष्यक कार्यवाही करने हेतु पत्राचार किया। साथ ही प्रार्थीयां ने नाला पुष्कर को जल जीवन मिषन योजना में जोड़ने हेतु निवेदन किया हैं। प्रकरण में श्रीमती सुषील कंवर पलाड़ा, जिला प्रमुख ने जन स्वास्थ्य विभाग, अजमेर को आवष्यक कार्यवाही करने हेतु निर्देषित किया। प्रार्थी जयनारायण कुम्हार निवासी रूपनगढ़ ने अवगत कराया कि प्रार्थी की माताजी गंगा देवी के स्वच्छ भारत मिषन योजना के अन्तर्गत राषि स्वीकृत हुई थी लेकिन मुकेष जाट ग्राम विकास अधिकारी ने स्वीकृत राषि अपने मिलने वाले के खाते मे डलवा दी। प्रार्थी ने शौचालय अनुदान राषि का भुगतान सही खाते में डलवाने हेतु निवेदन किया है। प्रकरण में श्रीमती सुषील कंवर पलाड़ा, जिला प्रमुख ने मुख्य कार्यकारी अधिकारी, जिला परिषद, अजमेर को आवष्यक कार्यवाही करने हेतु निर्देषित किया। प्रार्थी वंषप्रदीप सिंह ने अवगत कराया कि प्रार्थी की खातेदारी आराजी ग्राम बडगॉव तहसील भिनाय जिला अजमेर में स्थित खसरा नं. 2013, 2014 है जिसके पडौसी हगामा पुत्र सुखदेव माली निवासी बडगॉव है जो राजस्व कर्मियो की मिलीभगत से षडयंत्रपूर्वक प्रार्थी की पुष्तैनी आराजी खसरा नं. 2013, 2014 पर कब्जा/अतिक्रमण कर प्रधानमंत्री आवास योजनान्तर्गत निर्माण करवा रहा है जबकि उक्त भूमि प्रार्थी के नाम पर राजस्व रिकार्ड में दर्ज चली आ रही है प्रार्थी द्वारा उक्त भूमि के पत्थरगढ़ी हेतु न्यायालय उपखण्ड अधिकारी भिनाय को प्रार्थना पत्र दिया जिसके संबंध में न्यायालय उपखण्ड अधिकारी भिनाय, जिला अजमेर के पत्थरगढ़ी आदेष दिनांक 24.05.2017 का आज दिनांक तक पालन नही किया गया एवं दिनांक 03.12.2021 को फर्जी मौका पर्चा तैयार कर आवास की जियो टेगिंग कर भुगतान करने का अनुचित दवाब बनाया जा रहा है। प्रार्थी ने न्यायालय उपखण्ड अधिकारी भिनाय, जिला अजमेर के निर्णय दिनांक 24.05.2017 की पालना सुनिष्चित करवाई जाने, हगामा पुत्र सुखदेव माली द्वारा प्रार्थी की खातेदारी आराजी पर प्रधानमंत्री आवास योजना अन्तर्गत जिस मकान का निर्माण किया जा रहा है उसकी जियो टेगिंग व भुगतान रोकने, प्रधानमंत्री आवास योजनान्तर्गत उक्त आवास के निर्माण की स्वीकृति निरस्त करवाने एवं दोषियो के विरूद्ध कानूनी कार्यवाही अमल मे लाने हेतु निवेदन किया है। प्रकरण में श्रीमती सुषील कंवर पलाड़ा, जिला प्रमुख ने कलेक्टर एवं अतिरिक्त कलक्टर अजमेर को आवष्यक कार्यवाही करने हेतु पत्राचार किया। प्रार्थीयां मीनू कवंर राठौड़, प्रधान पंचायत समिति मसूदा ने अवगत कराया कि मसूदा के अधीनस्थ ग्राम पंचायतो में प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) में कुल 2015 पात्र परिवार दर्ज है जिनमे से 610 परिवारो को आवास स्वीकृत करने का लक्ष्य आवंटित हुआ है जो कि बहुत ही कम है। प्रार्थीया ने आवास स्वीकृति का लक्ष्य 1200 परिवार करने हेतु निवेदन किया है। प्रकरण में श्रीमती सुषील कंवर पलाड़ा, जिला प्रमुख ने मुख्य कार्यकारी अधिकारी, जिला परिषद, अजमेर को आवष्यक कार्यवाही करने हेतु निर्देषित किया। प्रार्थीगण ग्राम पंचायत हरराजपुरा ने अवगत कराया कि ग्राम पंचायत हरराजपुरा में कार्यरत कनिष्ठ सहायक जितेन्द्र सिंह रावत द्वारा कार्य के प्रति लापरवाही की जा रही है। प्रार्थीगणो ने जितेन्द्र सिंह रावत की जगह किसी ओर को लगवाने हेतु निवेदन किया है। प्रकरण में श्रीमती सुषील कंवर पलाड़ा, जिला प्रमुख ने मुख्य कार्यकारी अधिकारी, जिला परिषद, अजमेर को आवष्यक कार्यवाही करने हेतु निर्देषित किया।
बैठक में डॉ. गौरव सैनी, मुख्य कार्यकारी अधिकारी, जिला परिषद, अजमेर, श्री मुरारी लाल वर्मा, अति.मुख्य कार्यकारी अधिकारी, जिला परिषद, अजमेर, श्री प्रफुल्ल चौबीसा, अतिरिक्त निदेषक समाज कल्याण विभाग, श्री श्री जितेन्द्र सिंह शक्तावत, अतिरिक्त निदेषक (कृषि), डॉ. सम्पत सिंह जोधा, अति. चिकित्सा अधिकारी, अजमेर, श्रीमती अनुराधा सेठ, उपनिदेषक महिला बाल विकास विभाग, अजमेर, श्रीमती अंजना शुभम, जिला षिक्षा अधिकारी, प्रारम्भिक (मुख्यालय), अजमेर, श्री आर.पी.शर्मा अधिषाषी अभियंता (आर.डी), कबीर अख्तर, अधिषाषी अभियंता (नरेगा), जिला परिषद, अजमेर एवं अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

दीपक कादीया
7737597589

error: Content is protected !!