चौथे दिन भी जारी 7वीं अखिल भारतीय सम्राट पृथ्वीराज चौहान शूटिंग प्रतियोगिता

31 दिसम्बर को होगा समापन विजेताओं को मिलेगे पदकों के साथ नगद पुरस्कार
अजमेर 30 दिसंबर। 7वीं अखिल भारतीय सम्राट पृथ्वीराज चौहान शूटिंग प्रतियोगिता में गुरूवार को मेजबान राजस्थान के निशानेबाजों ने अपना उत्कृष्ट प्रर्दशन करते हुए पदकों की होड में देशभर में आए निशाने बाजो को पीछे छोड़ दिया। शुक्रवार को अंतिम मुकाबले खेले जाऐगे जहां पदकों का निर्धारण होगा। इस प्रतियोगिता में देशभर से लगभग 200 छात्र-छात्रा, पुरूष-महिला शूटर भाग ले रहे है।
प्रतियोगिता के आयोजन सचिव हिम्मत सिंह राठौड़ ने जानकारी देते हुए बताया कि विभिन्न वर्गों में भाग ले रहे निशानेबाजों की संख्या को देखते हुए आज मेजबान करणी शूटिंग रेन्ज के अतिरिक्त संस्कृति द स्कूल की रेन्ज पर भी मुकाबले आयोजित किए गए। उन्होनें बताया कि लिटिल चैम्प मुकाबले में हर्षवर्धन सिंह राजावत (348/400)-, योगेन्द्र सिंह शेखावत (388/400)-अंक अर्जित किए। युथ वर्ग में चारव (368/400), सब युथ में रितिका लि. चैम्प में हर्षवर्धन सिंह, रितिका, शिवानी राठौड एवं कृष्णा सिंगोदिया ने अपनी बढ़त बनाये रखी। इसी प्रकार सब युथ वर्ग में शिवांश कुमावत, योगेन्द्र सिंह शेखावत, पुनित यादव, जुनियर वर्ग में रवि शर्मा, एवं सीनियर वर्ग में मैना एवं अभिलाषा ने अपनी बढ़त बनाई।
प्रतियोगिता के सह-संयोजक विनित लोहिया ने जानकारी देते हुए बताया कि एकलव्य शूटिंग रेन्ज पर आयोजित मुकाबलों में हर्षवर्धन सिंह राजावत एवं योगेन्द्र सिंह शेखावत ने करनी शूटिंग रेन्ज पर कृष्णा सिंगोदिया, मैना, अभिलाषा, शिवानी राठौड़, योगेन्द्र सिंह शेखावत, पुनित यादव, रवि शर्मा, हर्षु शर्मा (हरियाणा) ने भी अचूक निशानेबाजी का प्रदर्शन करते हुए अपनी कला का लोहा मनवाया।
प्रतियोगिता के संयोजक कंवल प्रकाश किशनानी के अनुसार प्रतियोगिता का समापन समारोह लोहागल स्थित करणी स्पोर्ट शूटिंग रेन्ज सायं 6 बजे आयोजित होगा। विजेता निशानेबाजों को एक लाख से अधिक नगद पुरस्कारों के साथ-साथ पदक प्रदान किए जाऐगे। समारोह के मुख्यअतिथि राजस्थान सरकार के पूर्व वित्तिय सलाहकार गोविन्द देव व्यास होगें, विशिष्ट अतिथि अन्तर्राष्ट्रीय राइफल शूटर श्रीधर खेतमार, सचिन शेलके होगे।
हिम्मत सिंह राठौड
8800613607

error: Content is protected !!