मुख्यमंत्री मुफ्त दवा योजना को सच में मुफ्त बनाइए

आज आम आदमी पार्टी अजमेर कार्यकर्ता व पदाधिकारी द्वारा जेएलएन अस्पताल के कार्डियोलॉजी व यूरोलॉजी में (मुख्यमंत्री मुफ्त दवा योजना को सच में मुफ्त बनाइए) का जन-जागरूकता पत्र लोगों को दिया गया। व कार्यकर्ताओं व पदाधिकारी द्वारा लोगों को अपने हक के प्रति जागरूक किया गया।
महिला शक्ति प्रदेश अध्यक्ष कीर्ति पाठक ने बताया कि डॉक्टर को जेनेरिक दवाई लिखने को प्रेरित करे। डॉक्टर द्वारा जो दवाइयां लिखी जाती है अगर वह बाहर की व कंपनी की दवाई होती है। और वे डॉक्टर जेनेरिक दवाई लिखने पर मना करते हैं। तो आप डाक्टर के जेनेरिक दवाई न लिखने पर उन का नाम व अपनी दवाई की पर्ची अजमेर के हेल्पलाइन नंबर पर व्हाट्सप्प करें। जिस पर आम आदमी पार्टी द्वारा उन डाक्टर साहब से निवेदन किया जाएगा।
यदि कोई भी दवा विक्रेता आप को जेनेरिक दवाई न होने का बहाना कर किसी कंपनी की दवाई देना चाहता है तो आप उस दुकान का नाम व लोकेशन अपनी पर्ची के साथ अजमेर के हेल्पलाइन नंबर पर व्हाट्सप्प करें। आम आदमी पार्टी द्वारा उस दवाई विक्रेता से निवेदन किया जाएगा। मुख्यमंत्री मुफ्त दवा योजना के अंतर्गत यदि आपको कोई दवाई जो डॉक्टर द्वारा लिखी गई है वह बाहर से खरीदनी पड़ती है तो आपको उस पर्ची व खरीदी हुई दवाई की रसीद संभाल कर रखनी है। और उसकी फोटो खींचकर आम आदमी पार्टी हेल्पलाइन नंबर पर व्हाट्सएप करनी है। आम आदमी पार्टी प्रदेश सरकार से आप के पैसे दिलवाने की लड़ाई लड़ेगी।

आम आदमी पार्टी हेल्पलाइन नंबर – 7014623393

आज अजमेर ज़िला कार्यवाहक अध्यक्ष हेमंत गहरवार,ज़िला संगठन मंत्री राजवीर सिंह मझेवला अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ जिला अध्यक्ष आफाक अली,ज़िला सह कोषाध्यक्ष राजेश नायक, रेणु शेवारामानी व आदि कार्यकर्ताओं का सक्रिय योगदान रहा।

पृथ्वी सिंह नरूका
मीडिया प्रभारी
आम आदमी पार्टी, जिला अजमेर

error: Content is protected !!