मसाणिया भैरवधाम राजगढ़ भैरव धाम पर छठ का मेला

rajgarhअजमेर। श्री मसाणिया भैरवधाम राजगढ पर गुरूवार को गुरूदेव चम्पालाल जी महाराज के सानिध्य में शारदीय नवरात्र के अवसर पर छठ मेला महोत्सव बडे ही हर्षोल्लास और श्रद्धा से मनाया गया। धाम पर प्रत्येक नवरात्रे के दौरान छठ के अवसर पर विशाल मेला भरता है। जिसमें शोभायात्रा के दौरान अनेक स्थानो से भक्तों द्वारा लाये गये झंडे लेकर श्रद्धालु आते है और अपनी मनोकामना पूरी होने पर झंडा चढाते है। गुरूदेव चम्पालाल महाराज श्रद्धालुओं को आर्शिवचन देकर झूंठ, पाप, चोरी और नशामुक्ति का संदेश देते है। इसके बाद बाबा स्वयं अपने हाथो से चमत्कारिक चिमटी भभूत का वितरण करते है। ये पहला धाम है जहंा किसी भी प्रकार का कोई चंदा, चढावा, प्रसाद, दान, गुप्त दान नही लिया जाता साथ ही महाराज नशा मुक्ति और कन्या भू्रण हत्या को रोकने के साथ साथ रक्तदान के लिये भी प्रेरित करते है। छठ महोत्सव के अवसर पर आयोजित मेले की कमान ठिकाना राजगढ़ घराने के गौड़ परिवार ने सम्भाल रखी थी।

rajgarh2 इस मौके पर मुख्य अतिथि राजगढ़ राजघराने के ठाकुर विष्णु प्रताप सिंह, विशिष्ठ अतिथि ठाकुर रधूवीर सिंह राठौड थे जबकि अध्यक्षता ठाकुर विजय सिंह ने की। कार्यक्रम में मेला प्राधिकरण विकास समिति जयपुर के मुख्यकार्यकारी अधिकारी जीएल कटारिया, ब्रह्मदेव कुमावत, महेन्द्र सिंह रलावता, इंसाफ अली, डीपटी विषनुदेव सामतानी, नसीराबाद उपखण्ड अधिकारी सुरेश सिंधी, श्रीनगर प्रधान रामनरायण गुर्जर, वासुदेव देवनानी, सुरेन्द्र ंिसंह शेखावत, कंवल प्रकाश किशनानी, पार्षद भारती श्रीवास्तव, रश्मि शर्मा सहित अनेक गणमान्य अतिथियों और हजारो की संख्या में मौजूद श्रृद्धालुओ को महाराज चम्पालाल ने आशीर्वाद के साथ सभी भक्तों को चमत्कारीक चिमटी भभुत का वितरण किया।

error: Content is protected !!