अस्पताल को मिली नई सौगात

सभी सुविधाओं से युक्त नई एम्बुलेन्स मिली
——————-
केकड़ी 25 जनवरी (पवन राठी)चिरंजीवी योजना के तहत पूर्व चिकित्सा मंत्री एवम कांग्रेस के गुजरात प्रभारी
डा रघु शर्मा सर के अथक प्रयासों से राजकीय जिला अस्पताल को एक नई एडवांस लाइफ सपोर्ट एंबुलेंस चिरंजीवी योजना के तहत 108 जीवीके कंपनी के तहत प्राप्त हुई है।
इस एंबुलेस में आधुनिकतम एडवांस उपकरण फिटेड है जिनमे
1 मिनी वेंटीलेटर
2 मल्टीपेरा मॉनिटर
3 हड्डी फ्रैक्चर के सपोर्ट के लिए एयर स्प्लिंट
4 कार्डियक इमरजेंसी के लिए डी सी शॉक मशीन
5 लेरिंगोस्कोप
6 सक्शन मशीन
7 इनबिल्ट ऑक्सिजन सिलेंडर
8 लाइफ सेविंग मेडिसिन
9 सेंट्रलाइज्ड एयर कंडीशन
10 पेशेंट स्ट्रेचर
11बीपी instrument
12 ECG machine
साथ ही
1 दो एंबुलेंस पायलट
2दो ईएमटी
की ड्यूटी 24*7 तैनात रहेंगे।
इस एम्बुलेंस के लिए
किसी भी सीरियस मरीज को उच्च संस्थान पर वेंटीलेटर सपोर्ट के साथ जीवन रक्षक ड्रग्स एवम उपकरणों पर लेकर रेफर किया जा सकता है इस हेतु मरीज के परिजन द्वारा 108 पर फोन कर अस्पताल रेफर कार्ड नंबर नोट करवा कर रेफर किया जा सकेगा ।
मंगलवार को पीएमओ डा जी आर पुरी के साथ डा सुनील खत्री नोडल ऑफिसर फार्मेसी स्टोर से राकेश चौधरी AAO सुनील कुमार जैन, ईएमटी फिरोज खान ड्राइवर शिवजी राम के साथ निरीक्षण किया और HOTO शीट को वेरिफाई किया गया सभी मेडिसिन को चेक किया गया की कोई एक्सपायरी मेडिसिन नही हो
इसके साथ ही प्रमुख चिकित्सा अधिकारी डॉ जी आर पुरी ने सप्ताहित निरीक्षण रिपोर्ट हर सप्ताह प्रस्तुत करने हेतु वाहन इंचार्ज को पाबंद किया ।

error: Content is protected !!