केकड़ी 25 जनवरी (पवन राठी)एम एल डी संस्थान में मंगलवार को आजादी के अमृत महोत्सव पर्व पर देश भक्ति गीत एवम लोरी गायन कार्यक्रम आयोजित किया गया।
इस दौरान प्रत्येक कक्षा कक्ष को रंगोली से सजाया गया।देश कक्षा10 व12 की छात्राओं ने देश भक्ति गीत प्रस्तुत कर सम्पूर्ण वातावरण को ही देश भक्ति से लबरेज कर डाला। इस अवसर पर प्रत्येक कक्षा कक्ष को रंगोली से सजाया गया।सरस्वती के स्थान को शिक्षिका भावना दवे के साथ बरखा सोलंकी नेहा शर्मा प्रीति जेतवाल सानिया रंगरेज नीलम कांसोटिया कशिश कुमावत ने रंगोली सजाई।
सम्पूर्ण कार्यक्रम को जूम मीटिंग एप्प के जरिये ऑनलाइन प्रदर्शित किया गया इसमें दक्ष प्रशिक्षक रणवीर सोढ़ी ने सहयोग किया।इस अवसर पर डॉ अविनाश दुबे बृजराज शर्मा प्रधानाचार्य ब्रह्मानंद शर्मा अध्यापक राजेन्द्र जांगिड़ मनोज वर्मा बृजेश राठी बद्रीलाल लोधा अमर सिंह सचिन किशन शर्मा बुद्धि प्रकाश आजाद शर्मा अभिषेक टेलर भंवर लाल पाराशर आदि उपस्थित थे।संस्थान के निदेशक चंद्र प्रकाश दुबे ने सभी का आभार व्यक्त किया।
