डिफेंडर्स ऑफ फेथ संस्था द्वारा किया गया ध्वजारोहण

अजमेर, डिफेंडर्स ऑफ फेथ संस्था द्वारा 73 वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर परबतपुरा बस्ती स्थित एकम कक्षा में ध्वजारोहण का कार्यक्रम रखा गया । कार्यक्रम में गवर्मेंट स्कूल किशनगढ़ के प्रिंसिपल नरेंद्र जी राठौड़ द्वारा ध्वजारोहण किया गया। नरेंद्र जी ने बच्चों को सही व्यवहार करने और कभी झूठ न बोलने, व कचरा सही जगह डालने की बात बोली। ध्वजारोहण के बाद बच्चों को मिठाई, टॉफी, बिस्कुट इत्यादि वितरित किए गए। शहर प्रभारी अनुपम मिश्र ने बताया कि परबतपुरा बस्ती के अलावा संस्था द्वारा अन्य तीन स्थानों पर निःशुल्क चलाई जा रही एकम कक्षा में भी बच्चों को मिठाई, बिस्कुट और टॉफी इत्यादि बांटे गए। कार्यक्रम में कोविड नियमो को ध्यान में रखकर सभी बच्चो को सबसे पहले मास्क बांटे गए, हाथ सेनिटाइज किए गए । कार्यक्रम में संस्था से विकास उबान, ज्योति, ललित खत्री, तुषार, इशिका, मेघा, अंतिमा, नरेश सहित कुछ स्थानीय लोग मोजूद थे।

error: Content is protected !!