73 वे गणतंत्र पावन दिवस पर भजनगंज क्षेत्र में शिव मंदिर के पास राजस्थान प्रदेश कांग्रेस सेवादल महिला विंग की कार्यकारी अध्यक्ष व पार्षद सुश्री द्रौपदी कोली द्वारा झंडारोहण किया गया।
इस अवसर पर द्रोपदी कोली ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा की हमें सांप्रदायिक ताकतों से सावधान रहना है। देश इस समय बड़े नाजुक दौर से गुजर रहा है कुछ लोग लोगों के बीच आपसी हितो के चलते लोगों में खाई पैदा कर रहे है।ं देश के बड़े-बड़े उपक्रम एवं विभागों को बेचा जा रहा है, सरकारी संपत्तियों को लोगों को लाभ पहुंचाने की नियत से उन्हें ठेके पर दिया जा रहा है। हमें सेवादल के कार्यकर्ताओं को वर्तमान स्थिति को समझना होगा एवं लोगों को समझाना होगा।
इस अवसर पर महिला कार्यकर्ताओं में लाजवंती, लता डाबरा, धीरज बुंदेल, जयश्री, सरोज गहलोत, पुष्पा टेलर, श्रीमती रेखा गायत्री, तनुजा, भारती, कमला, सुनीता, उषा, शांति, उमा सहित हरिप्रसाद जाटव, मनोज गोठवाल, मुकेश टेलर, सुनील कुमार, हरीश सिंह, राजेंद्र सिंह सोनी, तिलोक इत्यादि सेवादल कार्यकर्ता मौजूद थे । इसके पूर्व शहीद स्मारक पर अजमेर के प्रभारी मंत्री लालचंद कटारिया, जिला कलेक्टर महोदय व कांग्रेस के निवर्तमान अध्यक्ष विजय जैन के साथ पुष्पचक्र अर्पित किए।
