शहर जिला भाजपा की बैठक आयोजित

आज दिनांक 28 जनवरी 2022 को भारतीय जनता पार्टी शहर जिला अजमेर की उत्तर व दक्षिण विधानसभा की आजीवन सहयोग निधि विशेष संपर्क अभियान व बूथ अध्यक्ष व बूथ समितियों को लेकर महत्वपूर्ण बैठके आयोजित की गई जिसमे संगठन द्वारा चलाये जा रहे अभियानों को लेकर चर्चा हई
संगठन प्रभारी बीरम देव सिंह ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी को स्वावलंबी बनाने के लिये सहयोग निधि भाजपा कार्यकर्ताओं से ली जा रही है,बीरम देव सिंह ने अब तक के कार्याे का व्रत लिया जिसमे सभी मंडल अध्यक्षो व मण्डल प्रभारियों से व्रत लिया गया व प्रत्येक भाजपा पदाधिकारी व कार्यकर्ता व पार्टी के सभी शुभ चिंतको,हितेषियों,समर्थको का निधि समर्पण सुनिश्चित करने व आम जन को भी प्रेरित करने को लेकर चर्चा हुई
उत्तर विधायक वासुदेव देवनानी ने कहा कि हमे सबसे पहले यह अनुभूति होनी चाहिये कि हम सभी विश्व की सबसे बड़ी राजनेतिक पार्टी के सदस्य है हमारे पास देश मे सर्वाधिक सांसद,सर्वाधिक विधायक, सर्वाधिक पार्षद, प्रधान है,ऐसे मे हमारा आर्थिक रूप से स्वालम्बी होना अत्यंत आवश्यक है
दक्षिण विधायक अनिता भदेल ने कहा कि बूथ का कार्यकर्ता ही हमारी पार्टी की नींव है,इस समर्पण अभियान का उद्देश्य मात्र धन संग्रह करना नही है अपितु प्रत्येक वर्ग का सहयोग लेना है जिससे सबकी पार्टी के प्रति सहभागिता बढे व इससे हमारा सशक्त मंडल अभियान का कार्य भी सफल होगा
भाजपा शहर जिलाध्यक्ष डॉ प्रियशील हाड़ा ने कहा कि शहर जिला अजमेर ने सभी लक्ष्यों को पूर्ण किया है ऐसे मे सभी भाजपा कार्यकर्ताओं के आधार पर कहा जा सकता है कि हम निश्चित रूप से भाजपा शहर जिला अजमेर समर्पण निधि के भी सभी लक्ष्यों को पूर्ण करेंगे,
समर्पण निधि अभियान संयोजक व पूर्व महापौर धर्मेन्द्र गहलोत ने कहा कि भाजपा भी स्वयं मे सौभाग्यशाली है कि संगठन ने जिससे जितना आग्रह किया उसने उतना या उससे भी अधिक सहयोग किया,गहलोत ने कहा कि पार्टी मे सहयोग करना प्रत्येक कार्यकर्ता का भी सौभग्य है क्योंकि यह हमारा परिवार है ओर परिवार मे सहयोग करना सभी का दायित्व होता है
उत्तर विधानसभा की बैठक का संचालन जिला महामंत्री रमेश सोनी व दक्षिण विधानसभा की बैठक का संचालन जिला महामंत्री सम्पत सांखला ने किया
बैठकों मे महापौर ब्रजलता हाड़ा,राजेश घाटे,आनन्द सिंह राजावत,कंवल प्रकाश किशनानी,सतीश बंसल,राजेश शर्मा ,मोहन लालवानी,हेमन्त सांखला,अरुण शर्मा,मुकेश खिंची,प्रभा शर्मा,राजेश शर्मा,प्रियंका सांखला,प्रतिभा पाराशर,सुलोचना शुक्ला ,प्रकाश बंसल, दीपेन्द्र लालवानी,राजेन्द्र राठौड़, जे के शर्मा,योगेश शर्मा,रचित कच्छावा,अंकित गुर्जर,राहुल जैसवाल,भारती श्रीवास्तव,,रूबी जैन,गंगाराम सैनी,अतिश माथुर,सुभाष जाटव,डिम्पल शर्मा,संदीप गोयल,रजनीश चौहान,हेमन्त सुनारीवाल,राजू साहू,अशोक मुद्गल,दिलावर सिंह,नलिनी शर्मा,,अनिल आसनानी,संतोष मौर्या,अनुपम गोयल,प्रकाश मेहरा,रमेश चेलानी,श्याम बाबू वर्मा,सौरभ गोड़, आदि उपस्थित रहे

error: Content is protected !!