ट्रेनों कें ए.सी. कोचों में सामान चुराने वाले गिरफ्तार

अजमेर। पुलिस अधीक्षक जिला जीआरपी अजमेर श्री वीरभान अजवानी के निर्देषन में रेल यात्रियों एंवम् उनके सामान की सूरक्षा के लिये चालाये जा रहें विषेष अभियान के तहत् ट्रेन भोपाल-जयपुर के ए.सी. कोच से लेड़िज पर्स मय सोने के जेवरात चोरी करने वालें बदमाशों को जीआरपी थाना अजमेर ने अभियुक्त कैलाश चौधरी पुत्र श्री प्रभुराम जाति जाट व बालूसिंह पुत्र श्री गुलाब सिंह जाति राजपूत निवासी नून्द जिला नागौर को किया गिरफ्तार।
मामला एक नजरः– दिनांक 19.10.2012 को परिवादिया ड़ॉ. निशा वशिष्ठ पत्नि श्री विकास वशिष्ठ निवासी 9-ई-554 चित्रकूट जयपुर ने रिपोर्ट इस अमर की पेश कि दिनांक 18.10.2012 अपने पुत्र एकान्तक वशिष्ठ के साथ ट्रेन 19712 ड़ॉउन भोपाल-जयपुर एक्स. में भोपाल से जयपुर के लिये कोच बी-1 में सीट नम्बर 2 व 3 पर यात्रा कर रही थी। यात्रा के दौरान ट्रेन अजमेर से रवाना होने के बाद किसी अज्ञात बदमाश ने मेरा लेडिज पर्स जिसके अन्दर सोने के जेवरात (सोने की चूड़िया 4, सोने का लोकेट 1, सोने का मंगलसूत्र 1, सोने की चैन 2, सोने की अगूठियॉ 5-6, कान की बालिया व कुंदे सोने के 4/5 जोड़ी, सोने के नाक के कांटे व बाली 4, चांदी के सिक्के 2, नगद रु. 5500, एटीएम कार्ड़ 2 , ड्राईविंग लाईसेंस , वोटर आईड़ी कार्ड़,घर की चाबिया व अन्य सामान) चोरी कर लिया दिनांक 19.10.2012 को सुबह समय 6 बजे अपना पर्स सम्भाला तो पर्स नही मिला। आदि-आदि रिपोर्ट प्राप्त होने पर प्रकरण संख्या 82/2012 धारा 379 भादस दिनांक 25.10.2012 दर्ज किया जाकर मन् थानाधिकारी श्रवणदान चारण द्धारा अनुसंधान शुरू किया गया।
दौराने अनुसंधान पुलिस अधीक्षक श्री वीरभान अजवानी के निर्देशन में प्रकरण हाजा में कामयाबी प्राप्ती हेतु हर सम्भव प्रयास काम में लिये गये। कामयाबी प्राप्ती हेतु अलग-अलग टीम गठित की गई जिसमें हैड़कानि. श्री दिलीप सिंह, श्री मनोज कुमार तथा कानि. श्री भवानी सिंह, श्री अशोक कुमार व श्री दिलीपसिंह को शामिल किया गया। मुखबीर खास की ईतल्ला पर टीम ने कोच अटैण्ड़ श्री कैलाश चौधरी जाति जाट उम्र 19 साल निवासी नून्द पुलिस थाना डेगाना जिला नागौर व श्री बालूसिंह पुत्र श्री गुलाब सिंह जाति राजपूत उम्र 19 साल निवासी उपरोक्त से गहन पुछताछ की गई तो दोनों यूवकों ने काफी समय तक वारदात में शरीक होना नही बताया जिस पर मन् थानाधिकारी श्रवणदान चारण व हैड़कानि. श्री मनोज कुमार, श्री दिलीप सिंह तथा कानि. श्री भवानी सिंह ने दोनों युवकों से क्रास पुछताछ एंवम मनोविज्ञानिक तरीकें से की गई पुछताछ में दोनों युवकों ने दिनांक 19.10.2012 को ट्रेन भोपाल-जयपुर एक्सप्रेस के ए.सी. कोच बी-1 में महिला यात्री का लेडिज पर्स मय लाखों रूपये के सोने के जेवरात,नकद रूपये व कागजात के चोरी करना कबूल किया। दोनों अभियुक्तों से प्रकरण हाजा में गिरतार किया जाकर लाखों रूपये के सोने के जेवरात व अन्य सामान बरामदगी के प्रयास जारी है।
तरीका वारदातः- ट्रेन के कोचों में ठेकेदार की तरफ से अटैण्ड़ के पद पर कार्य (बेड़रोल देने वालें) करतें है। सोते हुऐं यात्रियों के सामान व लेड़िज पर्स पर निगाह रखतें है। मौका पाकर माल साफ कर देतें है।

error: Content is protected !!