उत्तर में क्षतिग्रस्त सड़कों के फिरने लगे दिन, तेजी से होने लगा है कायाकल्प

सवा दो करोड की लागत से महावीर सर्किल से दरगाह के निजाम गेट तक, कड़क्का चैक से धानमंडी चैक तक और क्रिश्चियनगंज में सामुदायिक भवन से पुलिया तक सड़कों के निर्माण कार्य का देवनानी ने किया शुभारंभ
-दरगाह आने वाले जायरीन, क्षेत्रीय निवासियों और दुकानदारों को मिलेगी सहूलियत

अजमेर, 22 फरवरी। अजमेर उत्तर विधानसभा क्षेत्र में काफी लंबे समय से क्षतिग्रस्त सड़कों के अब दिन फिरने लगे हैं। इन सड़कों का तेजी से कायाकल्प किया जाने लगा है। इसी कड़ी में दरगाह बाजार क्षेत्र की दो सड़कों के अलावा क्रिश्चियनगंज में एक सड़क के निर्माण कार्य का शुभारंभ पूर्व शिक्षा मंत्री व अजमेर उत्तर के विधायक वासुदेव देवनानी ने किया। देवनानी की अभिशंसा पर विधानसभा बजट घोषणा की शहरी सडक योजना के तहत स्वीकृत इन तीनों सड़कों के निर्माण पर करीब सवा दो करोड़ रूपए की लागत आएगी। अब तक उत्तर विधानसभा क्षेत्र में करीब 15 करोड़ रूपए लागत से विभिन्न भागों में सड़कों के निर्माण कार्य शुरू किए जा चुके हैं।
महावीर सर्किल से दरगाह के निजाम गेट तक सड़क निर्माण पर 1.92 करोड़ और कड़क्का चैक चैराहे से धानमण्डी चैक सड़क निर्माण पर 13.60 लाख रूपए की लागत आएगी। यह दोनों सड़कें दरगाह बाजार क्षेत्र के तहत आती हैं। दरगाह में रोजाना देश-प्रदेश के अलावा विभिन्न देशों के जायरीन जियारत के लिए आते हैं। दोनों सड़कें नई बन जाने से ना केवल बाहर से जियारत के लिए आने वाले जायरीन को सहूलियत होगी, बल्कि इन इलाकों के निवासियों और दुकानदारों को भी काफी राहत मिलेगी। महावीर सर्किल से दरगाह के निजाम गेट तक सड़क जगह-जगह से टूटी-फूटी होने के कारण केवल वाहन चालकों को ही नहीं, पैदल चलने वालों को भी काफी परेशानी उठानी पड़ रही थी। कड़क्का चैक से धानमंडी चैक का क्षेत्र भी दरगाह की दृष्टि से काफी महत्वपूर्ण माना जाता है। कई बार यह मार्ग वीआईपी विजिट के लिए भी उपयोग में लिया जाता है। अभी कड़क्का चैक से धानमंडी चैक तक के भाग में सड़क पर काफी गड्ढे़ पडे़ हुए हैं, जिससे आए दिन लोग दुर्घटनाओं के शिकार होते हैं। अभी महावीर सर्किल से लेकर निजाम गेट तक टूटी-फूटी सड़क होने के कारण बाहर से आने वाले जायरीन खरीददारी के लिए नहीं रूक पाते थे, जिससे दुकानदारों को काफी निराशा हो रही थी। सड़क बनने से जायरीन रूक कर तसल्ली से खरीददारी भी कर सकेंगे, जिससे दुकानदारों का धंधा भी अच्छा चलने लगेगा। दोनों सड़कों के निर्माण कार्य के शुभारंभ मौके पर पृथ्वीराज मंडल अध्यक्ष प्रकाश बंसल, पार्षद के.के. त्रिपाठी, अशोक मुद्गल, राजू साहू, दरगाह बाजार व्यापारिक एसोसिएशन के अध्यक्ष होतचंद सिरनानी, अनिल नरवाल, दिनेश ढंजा, जातवेद सोनी, योगेश शर्मा, भोजराज जोशी, शशिपाल जाटव एवं कई व्यापारी मौजूद रहे।
इसी प्रकार देवनानी ने कैलाशपुरी में सामुदायिक भवन से लेकर क्रिश्चियन गंज पुलिया तक करीब 20.72 लाख रूपए की लागत से बनने वाली सड़क के निर्माण कार्य का शुभारंभ किया। यह सड़क भी पिछले काफी दिनों से क्षतिग्रस्त है, जिससे क्षेेेत्रीय निवासियों को आने-जाने में काफी परेशानी उठानी पड़ रही है। यह सड़क बन जाने से लोगों को राहत मिलेगी। इस मौके पर पार्षद नलिनी शर्मा, रूबी जैन, शहर भाजपा के जिला मंत्री राजेश शर्मा, मंडल महामंत्री गंगा राम सैनी, सुनील जैन, गोपाल शर्मा, पांचूलाल, विकास माथुर, अरूण भाटी, पृथ्वीराज सांखला, रामावतार शर्मा, शिवकुमार, राम कुमावत, अमरचंद, प्रमोद खंडेलवाल, शंकरनाथ, विजय भाटी आदि मौजूद रहे।

error: Content is protected !!