ग़ैर शेक्षिक गतिविधिया होनहार छात्रो को निखारती है
केकड़ी 26 फरवरी(पवन राठी) निर्मला कोठारी शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्धालय सावर एवं निर्मला कोठारी महाविद्धालय की सशेक्षिक गतिविधियों का युवा सांस्कृतिक सप्ताह के समापन समारोह के मुख्य अतिथि प्रेम चंद मोची मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी केकड़ी ने कहा कि अच्छे विधार्थी एवं संस्कारवान बनने के लिए सशेक्षिक गतिविधिया संचालित होनी ही बुद्धिमता का परिचय है विशिष्ट अतिथि चन्द्र प्रकाश दुबे मिश्री लाल दुबे अकेडमी संस्थान केकड़ी ने निदेशक ने कहा कि सशेक्षिक गतिविधियों से प्रतिभाएं उजागर होती है उन्होने कहा कि सात दिवसीय समाजोपयोगी शिविर मे जो प्रथिभाए उजागर हुई है वो आगे बढे विशिष्ट अतिथि रामेश्वर प्रसाद सुवलका ने कहा कि सांस्कृतिक सप्ताह मे अनुशासित रहकर परितोषिक प्राप्त किया उन बच्चो के भविष्य कि उज्ज्वल कामना करता हूँ विशिष्ट अतिथि सेवा निवृत प्रधानाचार्य रमेश चंद पारीक विशिष्ट अतिथि सेवा निवृत प्रधानाचार्य राजेंद्र प्रसाद माथुर ने भी अपने विचार रखते हुए कहा कि सभी बच्चे आगे बढ़कर इस कॉलेज का नाम करे कॉलेज निदेशक लायन एस एन न्याति ने अभी अतिथियों का सुवागत करते हुए सैट दिवशीये प्रतियोगिता का प्रदीवेदन प्रस्तुत कर परिणाम कि घोषणा की विशिष्ट अतिथि कोषयाध्यक्ष अविनाश कोठारी ने बी अपने विचार रखे समारोह की अध्यक्षता संस्थान के अध्यक्ष अभिषेक कोठारी ने की एवं सभी का आभार व्यक्त किया निर्णायक की भूमिका सुमन कोठारी ने निभाई कार्यक्रम का संचालन धनराज जांगिड़ ने किया
समापन समारोह मे धनराज जांगिड़ रामबाबू सोनी नन्दकिशोर छितर लाल गरिमा अग्रवाल सलमा गोरी श्यामलाल नुवाल रांजेन्द्र मीणा कैलाश चन्द्र महेंद्र सिंह मुकेश माली शंकर लाल शिवराज माली देवराज गुर्जर सहित समस्त कर्मचारी उपस्थित थे
संस्थान के कोषाअध्यक्ष अविनाश कोठारी ने बताया कि रंगोलो प्रतियोगिता मे प्रथम स्थान अंबेडकर सदन द्वितीय स्थान स्वामी विवेकानन्द रहा आशु भाषण प्रतियोगिता मे प्रथम स्थान प्रीति साहू द्वितीय स्थान बबीता मेहँदी प्रतियोगिता मे प्रथम स्थान ऐमन परवीन द्वितीय स्थान बबीता व विमला कूकिंग विथआउट फायर कंपिटिसन प्रथम स्थान कोमल टेलर ग्रुप द्वितीय स्थान अनुकूल ग्रुप, व प्रीति साहू ग्रुप, कबड्डी प्रतियोगिता (बालिका) प्रथम स्थान B.ed 1st year girls द्वितीय स्थान B.ed 2nd year girls, पोस्टर बनाना प्रतियोगिता – प्रथम स्थान देवराज मीणा द्वितीय स्थान कोमल टेलर व नेहा साहू, कबड्डी फ़ाइनल विजेता टीम (boys) प्रथम स्थान रानी लक्ष्मी बाई सदन द्वितीय स्थान महात्मा गांधी सदन, विचित्र वेशभूषा प्रथम स्थान देवराज मीणा द्वितीय स्थान पूजा वैष्णव, पूजा थाली सजाओ प्रतियोगिता – प्रथम स्थान स्वाति जैन, द्वितीय स्थान अनुकूल शर्मा, बालीबोल प्रतियोगिता- प्रथम स्थान स्वामी विवेकानन्द सदन, द्वितीय स्थान अंबेडकर सदन, कुर्सी दौड़ प्रतियोगिता (girls) – प्रथम स्थान पूजा वैष्णव द्वितीय स्थान प्रियंका वर्मा, कुर्सी दौड़ प्रतियोगिता (boys) प्रथम स्थान दिनेश कुमार मीणा द्वितीय स्थान तेजराम मेघवाल, साफा पगड़ी प्रतियोगिता – प्रथम स्थान देवराज द्वितीय स्थान बबीता, जलेबी तोड़ प्रतियोगिता- प्रथम स्थान (boys) जगदीश मीणा, – प्रथम स्थान (girls) नेहा साहू द्वितीय स्थान, दुर्गा कुमारी मीणा, योगा कंपीटीशन (boys) प्रथम स्थान श्रवण कुमार द्वितीय स्थान, महावीर नाथ योगा कंपीटीशन (girls) – प्रथम स्थान नेहा साहू द्वितीय स्थान, पूजा वैष्णव सांस्कृतिक गायन, नृत्य एवं नाटक प्रतियोगिता प्रथम स्थान – बबीता जाट, द्वितीय स्थान – अनुकूल व देवराज, एकल नृत्य प्रथम स्थान – पूजा मीना द्वितीय स्थान- सोनिया गुर्जर युगल नृत्य प्रथम स्थान- बबीता व किरण द्वितीय स्थान- मनराज व किरण नाटक प्रथम स्थान- सोनिया गुर्जर एंड पार्टी द्वितीय स्थान- पूजा वैष्णव एंड पार्टी ने प्राप्त किया