पंजाब में आम आदमी पार्टी की जीत पर विजय रैली

आज आम आदमी पार्टी की पंजाब में ऐतिहासिक व धमाकेदार जीत की खुशी में आम आदमी पार्टी अजमेर द्वारा विजय रैली बजरंगढ़ चौराहा से दरगाह तक निकाली गई रैली के दौरान पार्टी का जगह-जगह स्वागत किया गया
व संत हजरत ख्वाजा मोइनुद्दीन हसन चिश्ती की दरगाह में चादर पेश की गई और तत्पश्चात पुष्कर स्थित ब्रह्मा मंदिर में पूजा अर्चना कर सरोवर में दीपदान किया गया।
रैली का रूट चार्ट = बजरंगढ़ चौराहा – अग्रसेन सर्किल, आगरा गेट चौराहा – फव्वारा सर्किल – दिल्ली गेट – धान मंडी से होते हुए दरगाह।
महिला शक्ति प्रदेश अध्यक्ष कीर्ति पाठक ने बताया कि आम जनता ने आज एक सुनामी के रूप में दिग्गजों को हराया है जिन्होंने भ्रष्टाचार के कारण पंजाब का बट्टा बिठा रखा था पंजाब की जनता ने बहुत ही समझदारी से अपने वोट का इस्तेमाल करते हुए एक आम व्यक्ति भगवंत मान जी को चुना अपने मुख्यमंत्री के रूप मे अरविंद केजरीवाल जी कि जो काम करने की राजनीति है गंगा जमुनी तहजीब का सेंटर है ख्वाजा साहब की दरगाह यहां हमको शुकराना अदा करने जरूर आना था दुआ यही मांगते हैं कि जिस तरीके से हमारे देश को बांट रखा है अब उस वोट बैंक की राजनीति का खात्मा हो जो धर्मनिरपेक्षता ख्वाजा साहब की दरगाह से उठ कर आ रहा है उसका बहुत ही बढ़िया मैसेज पूरे देश में जाएगा तो यही शुकराना अदा कर रहे हैं ख्वाजा साहब से ख्वाजा साहब सब पर अपनी कृपा दृष्टि रखें और आगे पूरे देश में यह एक मिसाल बने इसी प्रकार की राजनीति का हमारे देश में उदय हो

आज अजमेर जिलाध्यक्ष मीना त्यागी, जिला सचिव त्रिवेंद्र पाठक, जिला कोषाध्यक्ष चंद्र बलानी, ज़िला संगठन मंत्री राजवीर सिंह मझेवला, महिला शक्ति जिला अध्यक्ष पूनम मेहरा, अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ जिला अध्यक्ष आफ़ाक अली ज़िला अध्यक्ष विधि प्रकोष्ठ एडवोकेट गोपाल शर्मा, ज़िला सह कोषाध्यक्ष राजेश नायक, जिला मीडिया प्रभारी पृथ्वी सिंह नरूका, जिला प्रवक्ता कल्पित हरित,दक्षिण विधानसभा अध्यक्ष हेमंत गहरवार, उत्तर विधानसभा अध्यक्ष हरिराम कोडवानी, ज़िला उपाध्यक्ष टेम्पो टैक्सी ड्राइवर यूनियन दीपक कुमार, ज़िला सचिव अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ ऋषिदत्त शर्मा, प्रीतम, हेमनंदिनी, देवांशु भट्टाचार्य, मुशाहिद अली हेमेंद्र मिश्रा, विनय, इंद्र कुमार, उत्तम, रेनू सेवारामानी, चंदन गहरवार, उमेश गहरवार, मोहित, कुणाल, निर्मला, रेशमा जुमानी व आदि सैकड़ों कार्यकर्ताओं का सक्रिय योगदान रहा।

पृथ्वी सिंह नरूका
मीडिया प्रभारी
आम आदमी पार्टी, जिला अजमेर

error: Content is protected !!