जिला परिषद स्थाई समितियों की बैठक का आयोजन किया गया

श्रीमती सुषील कंवर पलाडा, जिला प्रमुख अजमेर की अध्यक्षता एवं निर्देषन में जिला परिषद स्थाई समितियों की बैठक का आयोजन किया गया

दिनांक 14.03.2022। जिला परिषद में दिनांक 14.03.2022 को स्थाई समितियों की बैठको का आयोजन किया गया। स्थाई समिति की बैठको में विभिन्न मुद्दो पर चर्चा की गई। सर्वप्रथम श्रीमती सुषील कंवर पलाड़ा, जिला प्रमुख, जिला परिषद की अध्यक्षता में ग्रामीण विकास समिति की बैठक का आयोजन किया गया जिसमें विकास योजनाओ की प्रगति व नवाचारों पर चर्चा की गई। ग्रामीण विकास समिति की बैठक में उपजिला प्रमुख श्री हगामी लाल, जिला परिषद सदस्य श्री पुखराज पहाड़िया, श्रीमती सुरज्ञान रामसिंह, श्री श्रीलाल तंवर, श्रीमती सुमन कंवर, श्री राजेन्द्र प्रसाद बागड़ी, श्रीमती गौरली उर्फ गौरा देवी, श्रीमती परमेष्वरी, श्रीमती रूकमा देवी उपस्थित रहे। श्रीमती सुमन कंवर, जिला परिषद सदस्य की अध्यक्षता में षिक्षा स्थायी समिति की बैठक का आयोजन किया गया जिसमें षिक्षा विभाग द्वारा की जा रही गतिविधियो के संबंध में चर्चा कर षिक्षा के संबंध में अधिक से अधिक ग्रामीणों को जागरूक करने पर जोर दिया । षिक्षा स्थायी समिति की बैठक में जिला परिषद सदस्य श्रीमती किरण रायपुरिया, श्रीमती इंदिरा देवी, श्री कैलाष चन्द तरड़िया उपस्थित रहे। श्री श्रीलाल तवंर, जिला परिषद सदस्य की अध्यक्षता में वित्त एवं कराधान स्थाई समिति की बैठक का आयोजन किया गया जिसमें श्री तवंर द्वारा वित्तीय वर्ष 2021-22 के आय व्यय का ब्यौरा एवं निजी आय से किये गये व्यय का विवरण लिया गया एवं इस संबंध में चर्चा की गई। वित्त एवं कराधान स्थाई समिति की बैठक में जिला परिषद सदस्य श्रीमती अमृता सिंह, श्री नाथूलाल नूंवाद एवं संबंधित अधिकारी श्री धारूसिंह चौहान उपस्थित रहे। श्रीमती गोरली उर्फ गौरा देवी, जिला परिषद सदस्य की अध्यक्षता में ग्रामीण जल प्रदाय स्वास्थ्य और स्वच्छता, ग्रामदान, संसूचना, कमजोर वर्ग कल्याण और सम्बद्ध विषयों सहित सामाजिक सेवाएं एवं सामाजिक न्याय स्थायी समिति की बैठक का आयोजन किया गया जिसमें स्वच्छ भारत मिषन से संबंधित विषयो एवं समाज कल्याण विभाग द्वारा संचालित की जा रही योजनाओ की समीक्षा की गई। बैठक में जिला परिषद सदस्य श्रीमती साबरा बानो, श्री दिलीप पंचार उपस्थित रहे। श्री राजेन्द्र बागड़ी, जिला परिषद सदस्य की अध्यक्षता में विकास एवं उत्पादन कार्यक्रम स्थायी समिति की बैठक का आयोजन किया गया जिसमें पंचायतीराज विभाग की योजनाओं की समीक्षा की गई। विकास एवं उत्पादन कार्यक्रम स्थायी समिति की बैठक में जिला परिषद सदस्य श्रीमती परमेष्वरी देवी, श्रीमती रूकमा देवी उपस्थित रहे।


श्रीमती सुषील कंवर पलाडा, जिला प्रमुख की अध्यक्षता में जन प्रतिनिधियो की क्षमतावर्धन कार्यषाला एवं जल संरक्षण पखवाड़े का समापन समारोह आयोजित किया गया
दिनांक 14.03.2022। श्रीमती सुषील कवंर पलाड़ा, जिला प्रमुख, जिला परिषद, अजमेर की अध्यक्षता में जिला परिषद सभागार में राजीव गांधी जल संचय योजना प्रथम चरण में आयोजित किए गये जलसंरक्षण पखवाडा के समापन समारोह का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में जिला परिषद सदस्यो के साथ पंचायत समिति प्रधान, विकास अधिकारी, जिला स्तरीय विभागीय अधिकारी व ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों ने षिरकत की। समारोह में जल संचय योजना के प्रचार प्रसार हेतु जैसे की नारालेखन, चित्रकारी प्रतियोगिता, रंगोली प्रतियोगिता व जागरूकता करने वाले प्रतिभागियो में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले करीब 600 छात्र-छात्राओं को श्रीमती सुषील कंवर पलाडा जिला प्रमुख अजमेर द्वारा प्रमाण पत्र प्रदान किये गये। श्री मुरारी लाल वर्मा, मुख्य कार्यकारी अधिकारी, जिला परिषद, अजमेर ने बताया कि जिले की नौ पंचायत समिति के चयनित जलग्रहण क्षेत्रो में कार्यरत नौ परियोजनाओ में जल व मृदा संरक्षण के कार्य कराए जा रहे है जिससे सिंचाई व पेयजल की क्षेत्रवासियों की सुविधा बढ़ रही है। योजना की विस्तृत जानकारी देते हुए श्री आई.सी. खण्डेलवाल, अधीक्षण अभियंता, जलग्रहण विभाग ने प्रारंभ से अब तक हुई प्रगति का विवरण प्रस्तुत किया जिसमें अवगत कराया गया कि राजीव गांधी जल संचय योजना प्रथम चरण में उपचारित क्षेत्रफल 55634 हेक्टर रहा। योजना में 98 ग्रामो में 6769.12 लाख के 3205 कार्यो की स्वीकृति जारी की गई । विभिन्न प्रकार के कराए जा रहे कार्यो पर प्रकाष डालते हुए श्री प्रदीप गुप्ता, अधिषाषी अभियन्ता ने उपयोगिता के बारे में प्रकाष डाला। विभिन्न विभाग के उपस्थित जिला स्तरीय अधिकारियों ने अपने विभाग द्वारा की जा रही योजना में योगदान के बारे में उपस्थित सभा का ज्ञान वर्धन किया। श्री महेन्द्र सिंह मझेवला, जिला परिषद सदस्य ने जलग्रहण विकास कार्यक्रम से होने वाले लाभ के अनुभवो को साझा किया। श्रीमती सुषील कवंर पलाड़ा, जिला प्रमुख ने अपने उद्बोधन में जल संचय योजना मूल उद्धेष्य जल का सरंक्षण करना है ताकि जल का पूर्ण उपयोग हो और ग्रामीण क्षेत्रों में जल का स्तर बढ सके इसी हेतु स्वीकृत कार्यों को तय समय पर धरातल पर करने हेतु जोर दिया। साथ ही ज्यादा से ज्यादा लोगो को लाभान्वित करने हेतु निर्देर्षित किया। श्री आई.सी. खण्डेलवाल, अधीक्षण अभियंता, जलग्रहण विभाग को कार्यो की स्वीकृति जिला परिषद सदस्यों के अनुमोदन पष्चात् करने हेतु निर्देष प्रदान किये।

दीपक कादीया
7737597589

error: Content is protected !!