अजमेर, 24 मार्च। राजस्थान लोक सेवा आयोग में गुरुवार को जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग की पदोन्नति समिति की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक की अध्यक्षता आयोग सदस्य डाॅ. मंजू शर्मा द्वारा की गई। इस दौरान अधीक्षण रसायनज्ञ, वरिष्ठ रसायनज्ञ तथा कनिष्ठ रसायनज्ञ के पदौन्नति प्रकरणों पर विचार किया गया।
बैठक में सदस्य अतिरिक्त मुख्य सचिव जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग श्री सुधांशु पंत, उप निबंधक राजस्व मंडल श्रीमती प्रिया भार्गव एवं मुख्य अभियंता श्री राकेश लुहाडिया उपस्थित रहे।
