दयानन्द महाविद्यालय, अजमेर के कृषि संकाय के तत्वावधान् में चल रहे सांस्कृतिक आयोजन ’कृषि तरंग’ में आज दिनांक 30.03.2022 को खेल दिवस के रूप में मनाते हुए 100 मीटर दौड़, रस्साकस्सी, वाॅलीबाल एवं क्रिकेट प्रतियोगिताओं का सफल आयोजन महाविद्यालय के क्रीड़ा प्रांगण में डाॅ. एम.के. सिंह अधिष्ठाता शारीरिक शिक्षा संकाय एवं डाॅ. असगर अली क्रीड़ाधिकारी व उनकी टीम के नेतृत्व में सम्पन्न हुआ। प्रतियोगिताओं का परिणाम इस प्रकार रहा है:-
100 मीटर दौड़ में छात्र वर्ग में अंकित ताखर, बी.एससी. (आॅनर्स) कृषि तृतीय वर्ष एवं छात्रा वर्ग में मधु यादव, बी.एससी. (आॅनर्स) कृषि प्रथम वर्ष ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। छात्र वर्ग में सहिल चैधरी बी.एससी. (आॅनर्स) कृषि द्वितीय वर्ष तथा छात्रा वर्ग में पूजा यादव बी.एससी. (आॅनर्स) कृषि प्रथम वर्ष ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। छात्र वर्ग में कमलेश कुमार यादव बी.एससी. (आॅनर्स) कृषि तृतीय वर्ष तथा छात्रा वर्ग में मोनिका बी.एससी. (आॅनर्स) कृषि द्वितीय वर्ष ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
रस्साकस्सी में बी.एससी. (आॅनर्स) कृषि द्वितीय वर्ष के छात्रों की टीम विजेता रही तथा बी.एससी. (आॅनर्स) कृषि तृतीय वर्ष के छात्रों की टीम उपविजेता रही। बी.एससी. (आॅनर्स) कृषि चतुर्थ वर्ष की छात्राओं की टीम विजेता रही एवं बी.एससी. (आॅनर्स) कृषि प्रथम वर्ष की छात्राओं की टीम उपविजेता रही।
वाॅलीबाल में बी.एससी. (आॅनर्स) कृषि प्रथम वर्ष के छात्रों की टीम विजेता रही एवं बी.एससी. (आॅनर्स) कृषि द्वितीय वर्ष के छात्रों की टीम उपविजेता रही।
क्रिकेट में बी.एससी. (आॅनर्स) कृषि द्वितीय वर्ष के छात्रों की टीम विजेता रही एवं तृतीय वर्ष के छात्रों की टीम उपविजेता रही।
प्राचार्य डाॅ. लक्ष्मीकान्त एवं अधिष्ठाता कृषि संकाय डाॅ. वी.के. वर्मा प्रतिभागियों को शुभकामनाऐं दी। कार्यक्रम संयोजक इंजी. पंकज कुमार ने विजेता खिलाड़ियों को बधाई दी। कार्यक्रम कृषि संकाय के व्याख्याता श्री सुनील शर्मा, श्री दिगम्बर सिंह, श्री भारत भूषण शर्मा, डाॅ. मुकुट बिहारी मण्डरावलिया, डाॅ. लाली जाट, श्री सीताराम मौर्य एवं डाॅ. नरेश कुमार उपस्थित रहे। कार्यक्रम में अनुशासन बनाये रखने में बी.एससी. (आॅनर्स) कृषि अंतिम वर्ष के विद्यार्थियों ने सराहनीय उपस्थिति दर्ज करवायी।
प्राचार्य
दयानन्द काॅलेज, अजमेर