दिनांक 04.04.2022। श्रीमती सुषील कवंर पलाड़ा, जिला प्रमुख महोदया की अध्यक्षता में प्रबोधको का वरिष्ठ प्रबोधक के पद पर पदोन्नति दी जानी थी। निदेषक, प्रारंभिक षिक्षा, राजस्थान बीकानेर द्वारा जिला षिक्षा अधिकारी, प्राम्भिक षिक्षा (मुख्यालय) को प्रारम्भिक षिक्षा विभाग में कार्यरत प्रबोधक की वरिष्ठ प्रबोधक के पद पर पदोन्नति राजस्थान पंचायती राज प्रबोधक सेवा नियम 2008 के भाग 5 नियम 27 से 30 के अनुसार आवंटित पदों के अनुरूप वरिष्ठ प्रबोधको के चयन संबधी कार्यवाही हेतु पत्र लिखा गया था। जिसके संबंध में राजस्थान पंचायती राज प्रबोधक सेवा नियम 2008 के भाग 5 नियम 27 से 30 के अनुसार नियम 28 में वरिष्ठ प्रबोधक पद पर पदोन्नति हेतु 04 सदस्य समिति का गठन किया गया जिसकी अध्यक्षता श्रीमती सुषील कवंर पलाड़ा, जिला प्रमुख महोदया, अजमेर द्वारा की गई। समिति में सदस्य सचिव जिला षिक्षा अधिकारी, प्रारम्भिक षिक्षा (मुख्यालय), व अन्य 2 सदस्य मुख्य कार्यकारी अधिकारी, जिला परिषद, अजमेर, अतिरिक्त जिला षिक्षा अधिकारी, प्रारम्भिक षिक्षा (मुख्यालय) रहें। आजदिनांक 04.04.2022 को समिति की बैठक आहूत कर विभागीय निर्देषों की पालना में निदेषक प्रारम्भ्कि षिक्षा राजस्थान बीकानेर द्वारा पात्र कुल 176 वरिष्ठ प्रबोधको में से आवंटित पद 85 के विरूद्ध प्रबोधको को वरिष्ठ प्रबोधको पर पदोन्नति का अनुमोदन जिला प्रमुख अजमेर द्वारा किया गया।
दीपक कादीया
7737597589