केकड़ी 5अप्रैल*(पवन राठी) लायंस क्लब केकड़ी एवं राधास्वामी फिजियोथेरेपी नर्सिंग केयर सेंटर के संयुक्त तत्वाधान में 10 अप्रैल रविवार को 10:00 से 2:00 तक फिजियोथेरेपी निशुल्क शिविर लायंस भवन पौकी नाडी जयपुर रोड पर लगाया जाएगा । लायंस क्लब केकडी के अध्यक्ष लायन एस एन न्याति ने बताया कि डॉ रामेश्वर चौधरी के द्वारा चेहरे का लकवा , कंधे का दर्द, घुटनों का दर्द एडी का दर्द ,गठिया बाय , मानसिक विकलांगता, कमर व जोड़ों का दर्द, इत्यादि रोगो की फिजियोथेरेपी शिविर 10 अप्रैल 2022 को निशुल्क लगाया जाएगा । लायंस क्लब के सचिव निरंजन चौधरी ने बताया कि शिविर में फिजियो थेरेपी संबंधित सभी रोगों की जांच की जाएगी । लायंस क्लब के कोषाध्यक्ष जगदीश फतेहपुरिया ने बताया कि सारी जांच व परामर्श कर निशुल्क इलाज किया जाएगा ।