दिनांक 05.04.2022। जिला परिषद में दो स्थाई समितियों की बैठको का आयोजन जिला प्रमुख की अध्यक्षता में किया गया। सर्वप्रथम श्रीमती सुषील कंवर पलाड़ा, जिला प्रमुख, जिला परिषद की अध्यक्षता में प्रषासन एवं स्थापना समिति की बैठक का आयोजन किया गया जिसमें गत् बैठक की अनुपालना रिपोर्ट पर चर्चा कर अनुमोदन किया गया व प्रषासनिक मुद्धो पर विस्तृत चर्चा की गई। बैठक में समस्त सदस्यगण उपस्थित रहे। तत्पष्चात् ग्रामीण विकास समिति की बैठक का आयोजन जिला प्रमुख की अध्यक्षता में किया गया। जिसमें विकास योजनाओ की प्रगति व नवाचारों पर चर्चा की गई। बैठक में समस्त सदस्यगण उपस्थित रहे।
श्रीमती सुषील कंवर पलाडा, जिला प्रमुख द्वारा दिव्यांग को किया गया व्हील चेयर का वितरण।
ग्राम मसिनिया, ग्राम पंचायत डूमाडा के निवासी प्रार्थी श्री मोहनसिंह रावत ने जिला प्रमुख अजमेर को जनसुनवाई में उपस्थित होकर अपने दिव्यांग पुत्र प्रेमजीत को व्हीलचेयर दिलवाने हेतु निवेदन किया था जिस पर जिला प्रमुख ने प्रार्थी की आवष्यकता को आवष्यक मानते हुये तत्तकाल कार्यवाही कर उपनिदेषक, समाज कल्याण विभाग के सौजन्य से व्हील चेयर का वितरण किया व प्रार्थी को तत्काल राहत प्रदान की।
श्रीमती सुषील कंवर पलाडा, जिला प्रमुख द्वारा जनसुनवाई में लिये गये विभिन्न निर्णय
श्रीमती सुषील कवंर पलाड़ा, जिला प्रमुख की अध्यक्षता में आयोजित जनसुनवाई में जिला प्रमुख महोदया ने पंचायत राज विभाग की योजनाओ के अन्तर्गत स्वीकृत किये गये कार्याे की तकनीकी स्वीकृति तत्काल भिजवाने हेतु तकनीकी अधिकारियो एवं पूर्ण कराये गये कार्याे का कार्य पूर्णता प्रमाण पत्र समय पर जारी करने के लिये सरपंच/ग्राम विकास अधिकारियों को निर्देषित किया। महानरेगा योजना में श्रेणी-4 व्यक्तिगत लाभ के कार्याे की स्वीकृति की गई है किन्तु इस श्रेणी के कार्याे में प्रगति नाममात्र की है। विकास अधिकारीगण, सरपंचगण और ग्राम विकास अधिकारियों को व्यक्तिगत लाभ के स्वीकृत कार्यो को प्रारम्भ करने के लिये निर्देषित किया। जिला परिषद से बार-बार पाबंद करने के बावजूद भी विकास अधिकारी पंचायत समिति में अपने स्तर से ग्राम स्तरीय कार्मिको का पदस्थापन स्थान बदलते रहते है। भविष्य में इस प्रकार के प्रकरण जानकारी में आने पर कठोर कार्यवाही किये जाने हेतु निर्देषित किया। कनिष्ठ तकनीकी सहायको एवं सहायक विकास अधिकारियों को राज्य सरकार द्वारा निर्धारित कलस्टर के अनुसार ही कार्य आवंटित करने, आवष्यक प्रकरण होने की स्थिति में जिला परिषद से अनुमोदन प्राप्त किये जाने, समस्त पत्र व्यवहार की प्रतिलिपि आवष्यक रूप से जिला प्रमुख एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी, जिला परिषद, अजमेर को दिये जाने एवं पंचायत समिति क्षेत्र में चल रहे विकास कार्यो का नियमित रूप से निरीक्षण कार्यक्रम बनाये जाने हेतु विकास अधिकारियो को निर्देषित किया गया। लेखा शाखा एवं तकनीकी शाखा के अधिकारियो को पत्रावलियो पर अनावष्यक आक्षेप लगाकर पत्रावलियों को अटकाने का प्रयास नही किये जाने एवं सकारात्मक दृष्टिकोण अपनाते हुये पत्रावलियो को त्वरित निस्तारित करने हेतु निर्देषित किया। लेखा शाखा एवं तकनीकी शाखा अधिकारियो द्वारा जिले में निरीक्षण नही किया जाता है। जिस कारण पंचायत समिति में कार्यरत लेखा एवं तकनीकी शाखा के अधिकारी/कर्मचारी गलतियां करते है। श्रीमती सुषील कवंर पलाड़ा, जिला प्रमुख ने सतत निरीक्षण कार्यक्रम बनाये जाने हेतु निर्देषित किया। राज्य वित्त आयोग एवं पन्द्रहवें वित्त आयोग योजना में सम्पूर्ण हुए कार्या का कार्य पूर्णता पत्र जारी करने के लिए सरपंचो और ग्राम विकास अधिकारियों को पाबंद किये जाने हेतु निर्देषित किया गया। ग्राम वासियो द्वारा जिला प्रमुख महोदया को अवगत कराया गया कि ठेकेदार द्वारा लम्बे समय से ट्यूबवैल एवं हैण्डपंप नही खोदे गये है। जिला प्रमुख महोदया ने कार्यादेष जारी होने के पश्चात् भी कार्य नही करने वाले ठेकेदार के विरूद्ध आवष्यक कार्यवाही अमल में लाये जाने हेतु निर्देषित किया।
श्रीमती सुषील कंवर पलाडा, जिला प्रमुख द्वारा जनसुनवाई में प्राप्त प्रकरणांे को निस्तारित करने के दिये निर्देष
दिनांक 05.04.2022। श्रीमती सुषील कंवर पलाडा जिला प्रमुख अजमेर की अध्यक्षता में दिनांक 05.04.2022 को जनसुनवाई का आयोजन किया गया। जनसुनवाई में प्राप्त प्रकरणो की प्रकृति अनुसार कार्यवाही कर आमजन को तत्काल राहत पहुंचाने का कार्य किया गया। जनसुनवाई में राजस्थान भील समाज विकास समिति, अजमेर के अध्यक्ष रामलाल भील ने अवगत कराया कि भील समाज का शैक्षणिक एवं आर्थिक स्तर बहुत कमजोर में ऐसे में किराये पर मकान लेकर अध्ययन करने में काफी समस्याओ का सामना करना पड़ता हैं। रामलाल भील ने भील समाज के विद्यार्थियो के लिये छात्रावास हेतु भूमि आवंटन करने के लिये निवेदन किया। ग्राम पंचायत चांदमा की सरपंच कंचनदेवी ने अवगत कराया कि ग्राम चांदमा के अधीन ग्राम जावला में 2013 से प्राथमिक विद्यालय खुला हुआ है और निरंतर संचालित हो रहा है परन्तु विद्यालय आज दिनांक तक भवन विहीन है। सरपंच कंचन देवी ने राजकीय प्राथमिक विद्यालय जावला में भवन निर्माण करवाने हेतु निवेदन किया। फतेहगढ़सल्ला की सरपंच आमना ने ग्राम पंचायत फतेहगढ़सल्ला के नवसृजित ग्राम पंचायत भवन की तकनीकी खामी के बारे में षिकायत प्रस्तुत की एवं पंचायत समिति मसूदा के सहायक अभियंता से इस तकनीकी खामी को दूर करने के आदेष जारी कराने हेतु निवेदन किया। नरवर के वार्ड 1 के सदस्य सोनू ने अवगत कराया कि ग्राम पंचायत नरवर में दिनांक 22.02.2022 को पंचायत की बैठक का अयोजन किया गया था। बैठक के दौरान ग्राम पंचायत नरवर की ग्राम विकास अधिकारी योगेन्द्रवति शर्मा ने वार्ड 1 व 6 के सदस्य सावरा रावत व सोनू माली के साथ मारपीट एवं र्दुव्यवहार किया। जिस पर आज तक कोई भी कार्यवाही नही की गई। प्रार्थी ने ग्राम विकास अधिकारी के विरूद्ध कानूनी कार्यवाही करने हेतु निवेदन किया। ग्राम पंचायत नागोला के सरपंच बाबूलाल ने अवगत कराया कि ग्राम बडला का मजरा धोरामण्ड खेडा में प्राथमिक विद्यालय करीब 8 वर्ष से निजी भवन में संचालित हो रहा है जबकि विद्यालय हेतु 6 बीघा जमीन आवंटित हो रखी है। सरपंच ने ग्राम पंचायत नागोला में अतिषीघ्र विद्यालय भवन बनवाने हेतु निवेदन किया है। फॉयसागर रोड निवासी कुष्णाराव आर्य ने अवगत कराया कि चामुण्डा कॉलोनी फॉयसागर रोड अजमेर द्वारा टैगोर स्कूल के सामने पहली गली के आम रास्ते पर नाली व पक्की सड़क के लिए विकास अधिकारी, पंचायत समिति अजमेर ग्रामीण, सरपंच, हाथीखेड़ा एवं ग्रामविकास अधिकारी, हाथीखेड़ा को कई बार प्रार्थना पत्र दिये जा चुके है परन्तु विकास अधिकारी, पंचायत समिति अजमेर ग्रामीण, सरपंच, हाथीखेड़ा एवं ग्रामविकास अधिकारी, हाथीखेड़ा द्वारा कोई भी कार्यवाही नही की जा रही है। आर्य ने यह भी बताया कि चामुण्डा कॉलोनी को निर्मित हुये 40 वर्ष हो गये है जो कि ग्राम पंचायत हाथीखेड़ा के अन्तर्गत निहीत है। वर्ष 2004 से यह कॉलोनी राजस्व रिकॉर्ड में ए.डी.ए. के नाम दर्ज है लेकिन दोनो में से किसी ने भी नाली व पक्की सड़क का विकास कार्य नही करवाया। प्रार्थी ने अपनी मांगो पर कार्यवाही करने हेतु श्रीमती सुषील कंवर पलाड़ा, जिला प्रमुख अजमेर से निवेदन किया। महंत चन्दनगिरी बाबा ने अवगत श्री अजयपाल वाटिका, अजयपाल बाबा मंदिर रोड़, अजयसर में उद्यान विकास हेतु निवेदन किया। ग्राम छातड़ी निवासी लक्ष्मणलाल ने अवगत कराया कि ग्राम छातड़ी में स्थित सार्वजनिक पानी की टंकी है जिसका सभी बस्ती के लोग पीने के पानी का उपयोग करते है। अब उस टंकी में पानी नही होने के कारण टंकी के चारो तरफ कांटे व गंदगी पड़ी रहती है। दिनांक 01.04.2022 को इकबाल मोहम्मद निवासी कायमपुरा, जुम्मा मोहम्मद निवासी छातड़ी, कन्हैया निवासी छातड़ी मौके पर जेसीबी लेकर आये ओर अतिक्रमण करने की नियम से कांटे व गंदगी हटाने लगे। विरोध किये जाने पर जातिसूचक शब्दो से अपमानित किया गया एवं धमकी दी गई। पुलिस थाने में रिपोर्ट दर्ज कराने के बाद भी कोई कार्यवाही नही की गई। प्रार्थी ने सरपंच पति अता मोहम्मद व उसके साथियो को सार्वजनिक जमीन पर कब्जा करने से राकने एवं इन लोगो के विरूद्ध कानूनी कार्यवाही किये जाने हेतु निवेदन किया है। श्रीमती सुषील कवंर पलाड़ा, जिला प्रमुख, अजमेर ने संबंधित अधिकारियों को प्रकरण में तत्काल कार्यवाही करने हेतु निर्देषित किया।
बैठक में मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद अजमेर श्री मुरारी लाल वर्मा, अतिरिक्त निदेषक समाज कल्याण विभाग श्री प्रफुल्ल चौबीसा, अतिरिक्त मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. संपत सिंह जोधा, उपनिदेषक (कृषि) श्री जितेन्द्र सिंह, अधिषाषी अभिंयता, श्री राजेन्द्र शर्मा, उपनिदेषक, महिला एवं बाल विकास विभाग, विमलेष डेटानी, जिला षिक्षा अधिकारी, प्रारम्भिक षिक्षा (मुख्यालय), अजमेर श्रीमती अंजना शुभम, मुख्य आयोजना अधिकारी, श्रीमती पुष्पा सिंह, सहायक अभियन्ता श्री चरण सिंह, अधिषाषी अभियंता (सिलोरा) श्री राजीव प्रकाष माथुर, सहायक अभियंता (अजमेर ग्रामीण) श्री रविन्द्र जोधावत, सहायक अभियंता (पीसांगन) श्री गोपाल गर्ग, सहायक अभियंता (भिनाय) श्री तुलसी राम एवं हिमांषु शर्मा, सहायक अभियंता (श्रीनगर) श्री आर.डी. सिंह गुर्जर, सहायक अभियंता (मसूदा) श्री दिलीप जादवानी, एवं अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।
दीपक कादीया
7737597589