वैश्विक शांति एवं मानवीय गुणों के विकास हेतु परंपरागत, राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय खेलों के माध्यम से जनमानस व छात्र छात्राओं में जागरूकता फैलाने हेतु 6 अप्रैल 2022 को अजमेर शहर के विविध स्थानों व स्कूलों में उपर्युक्त विषय पर स्लोगन एवं पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा जिसके तहत लगभग समस्त स्कूलों में गूगल फॉर्म उपलब्ध कराया गया है जिस पर छात्र एवं छात्राएं शिक्षक व समाज के विभिन्न वर्गों के लोग अपनी सृजन धर्मिता का उपयोग कर स्लोगन व पोस्टर बनाकर अपलोड कर सकते हैं समस्त प्रतिभागियों को ई सर्टिफिकेट जारी किया जाएगा इस अवसर पर अजमेर चैप्टर हेतु भी विविध दायित्वों का निर्धारण किया गया अजमेर चैप्टर के नवनियुक्त अध्यक्ष
डॉक्टर गजराज सिंह राठौड़ के अनुसार पेफ़ी अजमेर चैप्टर की कार्यकारिणी इस प्रकार है
संरक्षक –
सिस्टर डॉक्टर पर्ल
प्राचार्य
सोफिया कॉलेज
सीनियर वाइस प्रेसिडेंट
महिपाल सिंह शेखावत
हिमांशु चिंतन
वाईस प्रेसिडेंट
प्रियंका शर्मा
कपिल सोनी
सिल्वेस्टर साइमन
सचिव
शाहिना शेरानी
संयुक्त सचिव
संजय बंसल
अंशुमान राजकुमार दास
कोषाध्यक्ष
बलराज सिंह चौहान
मीडिया प्रभारी
शराफत खान
एडवाइज़र
डॉक्टर अतुल दुबे
लीगल एडवाइजर
एडवोकेट अजय वर्मा
को सर्वसम्मति से नियुक्त किया गया है
दिनांक 6 अप्रैल को पहले कार्यक्रम के साथ ही वर्ष भर आयोजित किए जाने वाले कार्यक्रमों कि सूची भी शीघ्र ही जारी की जाएगी