आज दिनांक 06 अपै्रल 2022 – चक्केष्वर महादेव मंदिर स्टेषन रोड अजमेर पर नवरात्रि के पावन पर्व पर संध्याकालीन मेें मातारानी की श्रृंगार आरती कर धर्मलाभ कमाया व प्रसाद का वितरण किया गया। चक्केष्वर महादेव मंदिर में हर वर्ष नवरात्रा में माता के अलग-अलग रूप में श्रंृगार किया जाता है व विषेष आरती का आयोजन होता है।
आरती में उत्तर विधानसभा विधायक वासुदेव देवनानी, पृथ्वीराज मंडल अध्यक्ष प्रकाष बंसल, अजमेर शहर महिला मोर्चा अध्यक्ष पार्षद श्रीमती भारती श्रीवास्तव, हेमलता बंसल, अषोक मुद्गल व पृथ्वीराज मंडल भाजपा अजमेर के अन्य पदाधिकारीगण शामिल हुए।
संध्याकालीन श्रृंगार आरती में स्टेषन रोड व्यापारिक संघ के अध्यक्ष बालेष गोहिल, सचिव विनय चैनानी, संरक्षक कमल अभिचंदानी, कोषाध्यक्ष बंटी आलवानी, मनु भार्गव, ललित नागरानी, हरीष भागवानी, योगेष पोरवाल, अंकुर गुप्ता, दौलतराम खत्री, रोहित गर्ग, शेमेन्द्र भाटी, मुकेष गोहिल, संदीप गुप्ता, राजकुमार आसनानी, कांजीभाई, सुरेष हाड़ा तथा अन्य व्यापारिण ने आरती में उपस्थित होकर धर्मलाभ कमाया।
आरती पश्चात् चक्केष्वर महादेव मंदिर के पुजारी मनोज शास्त्री ने प्रसाद का वितरण कर सभी को आर्षीवाद प्रदान किया।
(बालेष गोहिल)
अध्यक्ष
मो. 9001975141