चेटीचण्ड पखवाडें के 17वें दिन नाटक का मंचन
अजमेर 07 अप्रेल- पूज्य झूलेलाल जयन्ती समारोह समिति के संयोजन में चेटीचण्ड पखवाड़े के 17वें दिन सिंन्धी लेडीज क्लब द्वारा कल दिनांक 8 अप्रेल को शाम 6 बजे जवाहर रंगमंच पर सिंधी नाटक ‘‘उमर मारूई’’ का मंचन किया जायेगा।
सिंधी लेडिज क्लब की अध्यक्ष व नाट्य निर्देशक दिशा किशनानी ने बताया कि ‘‘उमर मारूई’’ सिन्ध की एक लोक कथा है कि मारूई उर्फ मारवी एक युवा थारी लड़की थी, जिसे उमरकोट के तत्कालीन शासक उमर ने अपहरण कर लिया था, जो उसकी सुंदरता के कारण उससे शादी करना चाहता था। उसके मना करने पर वह एक वर्षं तक ऐतिहासिक उमरकोट किले में कैद रही। अपने साहस के कारण, मारवी को अपनी मिट्टी और मातृभूमि के लिए प्यार का प्रतीक माना जाता है।
किशनानी ने आगे जानकारी देते हुए बताया कि इस नाटक में किरदारों का रोल क्लब की सदस्य ही निभा रही हैं। पिछले 45 दिनों से इसकी रिहर्सल जारी है। युवाओं के साथ सभी वर्गाे को साथ लेकर इस नाटक का मंचन किया गया है। जिससे समाज की जड़े मजबूत हो व सभी को प्रेरणा भी मिले।
कुसुम आर्य ने बताया कि इस सिन्धी नाटक को देखने के लिए दूर दराज से सिन्धी समाज के साथ साथ अन्य समाज के बन्धुओं ने भी अपनी टिकट बुक करवायी है। लगभग सारी टिकिट बिक चुकी है और भी टिकट की मांग बनी हुई है। जिन्होने टिकट प्राप्त कर ली है, वह समय पर अपना स्थान ग्रहण कर लेंवे।
दिशा प्रकाश किशनानी
अध्यक्ष