अजमेर/ अजमेर विकास प्राधिकरण द्वारा महाराणा प्रताप नगर स्थित कृष्णा उद्यान का विकास हेतु प्राधिकरण द्वारा निविदायें जारी कर दी गयी हैं।
महाराणा प्रताप नगर ए-ब्लॉक के अध्यक्ष, महेश ओझा ने बताया कि इस सम्बन्ध में समिति के अध्यक्ष के नेतृत्व में एक शिष्ट मण्डल जिलाधीश एवं प्राधिकरण अध्यक्ष श्री अंशदीप एवं सचिव किशोर कुमार से मुलाकात कर कृष्णा उद्यान की हो रही दुर्दशा पर विरोध प्रकट करते हुए बताया कि उद्यान का विकास नहीं होने से क्षेत्रवासियों में गहरा असंतोष व्याप्त है। शिष्ट मण्डल में समिति के सचिव मुकेश यादव, पं. प्रकाश चतेरिया, एन.पी. शुक्ला धर्मेन्द्र गोयल, कोषाध्यक्ष बंशीलाल मेघवाल आदि मौजूद थे।
उ़द्यान का मुख्य गेट टूटा हुआ है। उद्यान में हौद में लगी हुई मोटर एवं लोहे का ढक्कन अज्ञात चोरों द्वारा चोरी कर ले गये जिससे गंभीर हादासा होने की संभावना बनी हुई है। जिसकी समिति द्वारा क्रिश्चियनगंज थाने में मुकदमा दर्ज कराके प्रति प्राधिकरण को सूचित किया जा चुका है। साथ ही उद्यान में व्यायाम एवं बच्चों के झूले लगवाने मरम्मतत कार्य कराने व टूट-फूट सही कराने एवं विकास करवाने का निवेदन किया गया था जिस पर जिलाधीश एवं प्राधिकरण अध्यक्ष अंशदीप एवं सचिव किशोर कुमार के निर्देश पर सहायक अभियन्ता राजेन्द्र कूड़ी द्वारा निविदाये जारी कर दी गयी हैं।