सेवादल की आजादी की गौरव यात्रा राजस्थान में 15 अप्रैल से

आज दिनांक 12 अपै्रल 2022 – अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के निर्देश पर अखिल भारतीय कांग्रेस सेवादल द्वारा निकाली जा रही आजादी की गौरव यात्रा जो कि दिनांक 06 अप्रैल को गुजरात के साबरमती गांधी आश्रम से प्रारंभ की गई है इसे एआईसीसी के गुजरात प्रभारी रघु शर्मा पीसीसी अध्यक्ष, जगदीश ठाकुर, सेवादल के राष्ट्रीय अध्यक्ष लाल जी देसाई ने झंडी दिखाकर प्रारंभ किया था।
यह जानकारी देते हुए महिला विंग द्रोपदी कोली ने बताया कि यह यात्रा दिनांक 15 अप्रैल को डूंगरपुर रतनपुर बॉर्डर से राज्य राजस्थान राज्य में प्रवेश करेगी तथा दिनांक 22 मई को शाहजहांपुर बॉर्डर अलवर से हरियाणा में प्रवेश करेगी। राजस्थान में प्रदेश सेवादल अध्यक्ष हेमसिंह शेखावत ने इस यात्रा का प्रदेश प्रभारी प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष महिला विंग सुश्री द्रौपदी कोली सहित श्रीमती अनुजा बिश्नोई, जगदीश विश्नोई, मोहन हटेला, कमल कल्ला, देशबंधु शर्मा तथा नरेंद्र वाटड को बनाया गया है। यह यात्रा आजादी के 75 वर्ष पूर्ण होने पर कांग्रेस द्वारा निकाली जा रही है यह यात्रा 1171 किलोमीटर चलेगी। राजस्थान में यह यात्रा 707 किलोमीटर का सफर तय करेगी व 58 दिन तक चलने वाली यात्रा 750 गांव 100 नगर महानगरों से गुजरेगी। इस दौरान कई कार्यक्रम जगह जगह आयोजित किए जाएंगे जिन की तैयारी सेवादल के साथ प्रदेश कांग्रेस कमेटी भी कर रही है। 75 सेवादल सदस्य स्थाई तौर पर इस यात्रा के साथ चल रहे हैं। दिनांक 15 अप्रैल को रतनपुर बॉर्डर पर एक बड़ी सभा आयोजित की गई है जिसे प्रदेश मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष गोविंद डोटासरा सहित कई नेता संबोधित करेंगे। इस यात्रा को लेकर अजमेर जिला संयोजक जय शंकर चौधरी, देशराज मेहरा सहित शैलेंद्र अग्रवाल, विजय नागौरा, प्रियदर्शी भटनागर, लोकेश शर्मा, राजकुमार पांडया, गंगा रावत, सोहनलाल मेवाड़ा इत्यादि को भी बड़ी जिम्मेदारी दी गई है।

(द्रोपदी कोली)
9351329069

error: Content is protected !!