केकड़ी 17 अप्रैल(पवन राठी)
प्रारंभिक शिक्षा पूर्णता प्रमाण पत्र परीक्षा अर्थात 8वीं बोर्ड परीक्षा 2022 की परीक्षाएं आज विधिवत रूप से प्रारंभ हुई ।
शिक्षा विभाग के आदेश अनुसार आठवीं बोर्ड रविवार के दिन परीक्षा प्रारंभ हुई।
प्रथम दिवस गणित विषय की परीक्षा हुई , परीक्षा अपने निर्धारित समय पर शुरू हुई और केकड़ी ब्लॉक के सभी 36 परीक्षा केंद्रों पर बिना किसी अवरोध के शुरू हुई । सभी केंद्रों पर व्यवस्थाएं सुचारू रहीं ।
मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी केकड़ी कार्यालय की ओर से उड़न दस्तों ने विभिन्न परीक्षा केंद्रों का औचक निरीक्षण किया।
मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी प्रेमचंद मोची ने राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय केकड़ी व महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय पायलट केकड़ी परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण किया वहीं अतिरिक्त मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी प्रथम राधेश्याम कुमावत ने आज राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय भराई ,राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय खवास व राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय कादेड़ा के परीक्षा केंद्रों का औचक निरीक्षण कर परीक्षा संचालन का जायजा लिया।
आठवीं बोर्ड में कुल पंजीकृत विद्यार्थी 3543 में से आज कुल 78 विद्यार्थी अनुपस्थित रहे । उड़नदस्ता दल में राकेश कुमार व्यास , राकेश कुमार जैन व रामधन कुमावत सदस्य के रूप में शामिल रहे।
8वीं बोर्ड की अगली परीक्षा 27 अप्रैल को होगी ।