निबंधक ने ली राजस्व मंडल अधिकारियों की समीक्षा बैठक

बेहतर समन्वय एवं जवाबदेही के साथ कार्य को अंजाम दें अधिकारी-महावीर प्रसाद
अजमेर, 18 अप्रैल/ राजस्व मंडल के नवनियुक्त रजिस्ट्रार श्री महावीर प्रसाद ने सोमवार को मंडल के विभिन्न शाखा प्रभारियों की समीक्षा बैठक लेकर उनके दायित्व एवं मंडल की कार्यप्रणाली के बारे में विस्तृत फीडबैक लिया।
उन्होंने सभी शाखाओं से अपने दायित्वों के बेहतरीन निर्वहन के लिए पूर्ण जवाबदेही एवं सकारात्मक सोच के साथ कार्य करने की बात कही। उन्होंने मंडल में लंबित पत्रावलियों की पूर्ति के लिए अधीनस्थ अदालतों से सतत पत्र व्यवहार एवं संवाद कायम करने पर भी जोर दिया। साथ ही उन्होंने मंडल की विभिन्न शाखाओं के मध्य भी बेहतर समन्वय स्थापित करने की आवश्यकता प्रतिपादित की।
उन्होंने सभी शाखा प्रभारियों से फीडबैक लेते हुए अपने बेहतरीन अनुभव एवं कौशल के आधार पर कार्य संपादन पर जोर दिया। बैठक में अतिरिक्त निबंधक भंवर सिंह सांदू उपनिबंधक दीप्ति शर्मा भावना गर्ग एवं प्रिया भार्गव सांख्यिकी निदेशक बीना वर्मा वित्तीय सलाहकार सूरज प्रकाश मोंगा,अतिरिक्त निदेशक आईटी आर वरदराजन, मुख्य लेखाधिकारी केपी सिंह एसीपी सौरभ बामनिया राविरा सम्पादक पवन शर्मा सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

error: Content is protected !!