केश कला बोर्ड अध्यक्ष महेंद्र गहलोत का किया स्वागत

अजमेर / राजस्थान केश कला बोर्ड के अध्यक्ष व प्रभारी अजमेर देहात महेंद्र गहलोत के अजमेर आगमन पर सर्किट कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा साफा व माला पहनाकर स्वागत किया गया | अजमेर संगठन को लेकर राजनीतिक चर्चा की गई ! इस विषय में विस्तार से अजमेर संगठन के लिए बदला लेने के लिए आग्रह किया अजमेर की राजनीतिक और मजबूर करने के लिए आने भविष्य में के लिए राजस्थान में पूर्ण रूप से कांग्रेस को मजबूरी मिले और अजमेर उत्तर और दश्रिण की सीटी जीते और राजस्थान में कांग्रेस पूर्ण बहुमत से वापस आए इसी उद्देशी से चर्चा की गई | इस मौके पर प्रदेश कांग्रेस कमेटी प्रदेश सोशल मीडिया के संयोजक अनुपम शर्मा अजमेर खादी ग्राम उद्योग के महासचिव अतुल अग्रवाल प्रदेश कांग्रेस कमेटी सोशल मीडिया सचिव मनीष सेन कैलाश सेन दिलीप सेन गोठियाना चेतन पवार शैलेंद्र अग्रवाल नोरत गुर्जर सर्वेश पारीक सुनील मोतियानी पुनीत सांखला चंद्रेश सुनिया महेंद्र सेन हरिप्रसाद जाटव द्रोपति कोहली कपिल सारस्वत मामराज सेन इत्यादि कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद रहे |

error: Content is protected !!