आज दिनांक 5 मई को प्रदेश कार्यालय के उद्घाटन के सुअवसर पर अजमेर के कार्यकर्ताओं द्वारा आम आदमी पार्टी के उज्जवल भविष्य की कामना के लिए तथा प्रदेश की आम जनता की खुशहाली व अमन चैन के लिए शहर में विभिन्न जगह पर पूजा अर्चना कर संपूर्ण प्रदेश में अमन चैन और खुशहाली की दुआ मांगी और ईश्वर से प्रार्थना की कि आम आदमी पार्टी सम्पूर्ण प्रदेश में अंगद के पैर की भाँति जम कर प्रदेश के नागरिकों के जीवन को ख़ुशहाल बनाने के लिए अपनी सेवाएँ बेहतरीन तरीक़े से देने में सक्षम बने। अजमेर में कार्यकर्ताओ ने प्रातः 9.30 बजे रॉब्सन मेमोरियल चर्च में प्रार्थना की , 10.30 बजे बजरंगगढ़ स्थित बालाजी के मंदिर में पूजा अर्चना की, 11.00 बजे गंज गुरुद्वारे में अरदास की और इसी कड़ी में सुबह 11.30 बजे ख़्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती की दरगाह में दुआ की।
पृथ्वी सिंह नरूका