जलवायु परिवर्तन अनुकुल आधारभूत संरचना विकास योजना का किया गया शुभारम्भ

श्रीमती सुषील कंवर पलाडा जिला प्रमुख अजमेर द्वारा जलवायु परिवर्तन अनुकुल आधारभूत संरचना विकास योजना का किया गया शुभारम्भ

दिनांक 10.05.2022 जिला परिषद अजमेर। जिला प्रमुख सुषील कंवर पलाडा जिला प्रमुख अजमेर द्वारा दिनांक 10.05.2022 प्रातः 11.30 बजे जिला परिषद परिसर में यू0एन0डी0पी एवं ग्रामीण विकास विभाग राजस्थान सरकार समर्थित जलवायु परिवर्तन अनुकुल आधारभूत संरचना विकास परियोजना का शुभारम्भ किया गया। शुभारम्भ पश्चात् जिला प्रमुख द्वारा जिला स्तरीय अभिमुखिकरण कार्यषाला को सम्बोधित किया। जिला प्रमुख द्वारा अपने उद्बोधन में जलवायु परिर्वतन के संबंध में अपने अनुभवों को साझा कर कई अहम सुझाव दिये। जिला प्रमुख ने उदबोधन में जलवायु परिवर्तन के परिपेक्ष्य में पंचायती राज संस्थाओं का भी अहम रोल बताया। जिसमें उदाहरण स्वरूप जिला प्रमुख ने बताया कि हम कई बार विकास कार्य करातें समय कृछ विषेष बातो को भूल जाते है जिसका परिणाम हमे वर्तमान में भुगतना पड रहा है और भविष्य में भी भुगतना पड सकता है। जैसे कि सडक निर्माण, भवन निर्माण, एवं अन्य निर्माण करते समय हम जाने-अनजाने पेडों व जल संचय के साधनों का विनाष कर देते है जिससे भूमिगत जल स्तर की कमी व मर्दा अपरदन आदि होता है। और प्रकृति बजंर एवं विकृत होती जा रही है। जिला प्रमुख ने इनके बचाव को ध्यान में रख विकास कार्यो को कराने हेतु प्रेरित किया। जिला प्रमुख ने बताया कि हम प्लास्टिक व अन्य वायुमण्डल के लिए हानिकारण गैसों का उपयोग अत्यधिक कर रहे है जिससे वातावरण दूषित हो रहा है जिससे वर्षा का असमय होना, जलवायु परिवर्तन होना आदि परिणाम सामने आ रहे है। इससे कई मानव रोग, जीव रोग भी उत्पन्न हो रहे है और यह सारी सृष्टि के जीवन पर प्रष्न चिन्ह लगा रहे है। जिला प्रमुख ने वायुमण्डल को दूषित करने वाले साधनों का उपयोग कम करने हेतु प्रेरित किया। सम्बोधन के अन्त में जिला प्रमुख ने समस्त जिला परिषदगण, विकास अधिकारीगण, जनप्रतिनिधिगण एवं उपस्थित जन से आहवान किया कि हम सभी स्वयंप्रेरित होकर व समाज को प्रेरित कर, भविष्य की इस विकराल परिस्थिति से मानव जाति एवं सृष्टि को बचा सकते है इसके लिए हम सभी को अपने अपने स्तर पर सुनियाजित तरीके से पर्यावरण के लिए कार्य करना होगा। जिला प्रमुख ने अन्त में ग्रामीण डेवलेपमेन्ट सर्विसेज(एनजीओ) को इस महत्वपूर्ण बिन्दु पर कार्य करने हेतु व समाज में चेतना लाने के प्रयार हेतु सराहना की।

श्रीमती सुषील कंवर पलाडा जिला प्रमुख के निर्देषन में जिला स्थाई समितियों की बैठक का किया गया आयोजन
दिनांक 10.05.2022 जिला परिषद अजमेर। श्रीमती सुषील कंवर पलाडा जिला प्रमुख अजमेर के निर्देषन में आज दिनांक 10.05.2022 को वित्त एवं कराधान स्थाई समिति एवं षिक्षा स्थाई समिति की बैठको का आयोजन किया गया। वित्त एवं कराधान स्थाई समिति की बैठक श्रीलाल तंवर, जिला परिषद सदस्य की अध्यक्षता में आयोजित की गई। जिसमें सदस्यगण श्री दिनेष कुमार टांक, श्रीमती गीती देवी, श्रीमती अमृतासिंह, श्री नाथूलाल एवं प्रभारी अधिकारी वरिष्ठ लेखाधिकारी, पंचायत प्रकोष्ठ, जिला अजमेर उपस्थित रहे। बैठक में प्रभारी अधिकारी से पूर्ण में आवंटित वित्तीय लक्ष्यों के संबंध में जिला प्रमुख एवं अध्यक्ष ने जानकारी प्राप्त कर समीक्षा की। समीक्षा में जिला प्रमुख ने कई महत्वपूर्ण निर्देष प्रभारी अधिकारी को दिये गये साथ ही बैठक में वित्त संबंधी कई अहम मुद्धो पर चर्चा की गई। तत्पष्चात् षिक्षा स्थाई समिति की बैठक श्रीमती सुमन कंवर, जिला परिषद सदस्य की अध्यक्षता में आयोजित की गई। जिसमें सदस्यगण श्रीमती किरण रायपुरिया, श्रीमती इंदिरा, श्री कैलाषचंद तरडिया श्रीमती पांची एवं प्रभारी अधिकारी जिला षिक्षा अधिकारी, प्रारम्भिक षिक्षा उपस्थित रहे। बैठक में प्रभारी अधिकारी जिला षिक्षा अधिकारी प्रारम्भिक षिक्षा ने जिला प्रमुख एवं अध्यक्ष को पूर्व बैठक एजेन्डे के बिन्दुओं के बारे मे अवगत कराया साथ ही प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत की। जिला प्रमुख ने प्रगति को और बढाने हेतु निर्देषित किया।

श्रीमती सुषील कंवर पलाडा, जिला प्रमुख द्वारा जनसुनवाई में प्राप्त प्रकरणां पर त्तकाल कार्रवाही एंव निस्तारण के दिये निर्देष
दिनांक 10.05.2022 जिला परिषद अजमेर। श्रीमती सुषील कंवर पलाडा जिला प्रमुख अजमेर की अध्यक्षता में जनसुनवाई का आयोजन किया गया। जनसुनवाई में प्राप्त प्रकरणो की प्रकृति अनुसार कार्यवाही कर आमजन को तत्काल राहत पहुंचाने का कार्य किया गया। जिनमें कुछ विषेष प्रकरण निम्न है।
1. ग्राम निवासीगण पनेर ने अवगत कराया है कि ग्राम पंचायत पनेर मे सरपंच द्वारा मनरेगा कार्यो में जमकर घोटाला किया जा रहा है ग्राम पंचायत में खेल मैदान, गार्डन पर कुछ भी काम नहीं करा कर भुगतान उठा लिया है एवं ग्राम पंचायत कार्यालय पर सरपंच आज तक नही बैठी है उसके स्थान पर उसके पति व ससूर द्वारा कार्य सम्पादित किया जा रहा है ग्राम में महानरेगा अन्तर्गत फर्जी लेबर व मेट चलाकर कार्य किये जा रहे है पूर ग्राम में सरपंच की खुद की जेसीबी कार्य कर रही है। अतः प्रकरण की निष्पक्ष जांच कराकर राहत प्रदान करने का निवेदन किया है।
2. सरपंच ग्राम पंचायत षिवनगर मसूदा ने ग्राम विकास अधिकारी मकबूल काठात एवं कनिष्ट लिपिक ग्राम पंचायत षिवनगर को, सरपंच ग्राम पंचायत दौलतपुरा द्वितीय ने ग्राम विकास अधिकारी लीलाराम मीणा, सरंपच लोटियाना व देवाता ने कनिष्ट तकनीकी सहायक राजेन्द्र सिंह के विरूद्ध लिखित षिकायत दी है जिसमें अवगत कराया गया है उक्त कार्मिकों के कार्यो से जनता मे रोष है व विकास कार्य अवरूद्ध हो रहे है। अतः इनका स्थानान्तरण अन्यत्र स्थान पर किया जावे।
3. श्री सोहन लाल माली, कैलाष बेनीवाल आदि ने जिला प्रमुख को अवगत कराया है कि जेईएन रामकिषन क्षेत्र के ग्रामीणों की समस्याओं के नहीं सुनता है और दुरव्यवहार करता है विद्युत संबंधी कई समस्याऐ ग्राम में व्याप्त है किन्तु इनका उचित निस्तारण कई बार अवगत कराने पर भी नहीं करता है अतः इनके खिलाफ उच्च अधिकारीयों से कार्रवाही करवाने बाबत् निवेदन किया है। निवेदन किया है।
4. जिला परिषद सदस्य श्रीमती गीता देवी ने जिला प्रमुख के अवगत कराया है कि ग्राम पंचायत बबायचा मे ंनिवासी बषीर मोहम्मद खां का आवासीय पटटा बना हुआ है जिसका कमेटी वार्ड पंच द्वारा नाम हो रखा है किन्तु सरपंच ग्राम पंचायत बबायचा द्वारा पटटा प्रदान नहीं किया जा है अतः आदेष प्रदान कर पटटा दिलवावें।
5. सरपंच ग्राम पंचायत सरमालिया द्वारा अवगत कराया गया है कि ग्राम के राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय सरगांव ग्राम पंचायत सरमालिया में जवाजा में विद्यालय प्रबन्धन समिति द्वारा जुलाई 2018 में डीएमएफटी अन्तर्गत चार कमरे स्वीकृत हेतु जिला परियोजना समन्वयक समग्र षिक्षा अजमेर को प्रस्ताव भेजा गया था जिस पर तकनीकी अधिकारीयों द्वारा मौकां रिपोर्ट भी प्रस्तुत कर दी गई है किन्तु कार्य स्वीकृत करने की पत्रावली खान विभाग में लम्बित है अतः कार्य स्वीकृत कराने हेतु निवेदन किया है।
6. श्री सुखराज रावत पुत्र श्री धन्ना सिंह रावत निवासी बाम्हणों का बाडिया राजोसी पंचयात समिति श्रीनगर ने अवगत कराया है कि ग्राम की आबादी पर बाहरी व्यक्तियों द्वारा अतिक्रमण कर लिया है व भूमि पर चारदीवारी एवं गेट भी लगा लिया है अतः भूमि को अतिक्रमण मुक्त करावे।
7. स्रंपच श्रीमती श्रवणी देवी सरपंच ग्राम पंचायत काकलवाडा द्वारा अवगत कराया गया है कि ग्राम गून्दली में जेजेएम स्कीम के तहत करीब दो करोड का कार्य हुआ किन्तु पानी की आपूर्ति नहीं हो रही है न ही पाईप लाईन टेस्टींग का कार्य किया गया है अतः निवेदन किया है पाईप लाईन टेस्ट कराकर पानी की आपूर्ति करावें।
8. ग्राम वासी देराठू तह0 नसीराबाद ने अवगत कराया है कि ग्राम में आगनवाडी पाठषाला का पद रिक्त पडा है अतः बच्चो के भविष्य को देखते हुऐ महिला कार्मिक की नियुक्ति की जावे।
9. श्रीमती सुमित्रा चौहान ग्राम विकास अधिकारी दौलतपुरा द्वितीय ने जिला प्रमुख को श्रीमान मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद अजमेर के द्वारा दिये गये दण्डादेष के विरूद्ध जिसमे एक वार्षिक वृद्धि रोकने के दण्डादेष से दोषमुक्त कर निरस्त करने की अपील की है।
उक्त सभी प्रकरणों में श्रीमती सुषील कंवर पलाडा जिला प्रमुख अजमेर ने तत्काल कार्रवाही करते हुऐ संबंधित अधिकारीयों को नियमानुसार कार्रवाही करने हेतु निर्देष प्रदान किये।
बैठक में मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्री मुरारी लाल वर्मा, अतिरिक्त मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. संपत सिंह जोधा, मुख्य आयोजना अधिकारी श्रीमती पुष्पा सिंह, उपनिदेषक महिला एवं बाल विकास विभाग श्री विमलेष डेटानी, जिला षिक्षा अधिकारी (मुख्यालय) श्रीमती अंजना शुभम, उपनिदेषक, उपनिदेषक (कृषि), श्री जितेन्द्र सिंह शक्तावत, अधिषाषी अभियंता (इंजी), श्री राजेन्द्र प्रसाद शर्मा अधिषाषी अभियंता (पंचायतीराज), श्री हरीष वरनजानी, अधिषाषी अभियंता (नरेगा), श्री कबीर अख्तर, परियोजना अधिकारी (लेखा), श्री हेमन्त कुमार गुप्ता, लेखाधिकारी पंचायती राज श्री धारूसिंह चौहान एवं अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।
दीपक कादीया
7737597589

error: Content is protected !!