अजमेर मंडल अन्तरमण्डलीय रेल सुरक्षा बल हेण्डबाल में विजेता, बास्केट बाल प्रतियोगिता में उपविजेता रहा

मण्डल सुरक्षा आयुक्त रेलवे सुरक्षा बल अजमेर के दिशा निर्देशन में अजमेर मण्डल की रेल सुरक्षा बल की हैण्डबाल एंव बास्केटबाल टीमों ने अन्तरमण्डलीय रेल सुरक्षा बल हेण्डबाल व बास्केटबाल प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए क्रमशः विजेता व उपविजेता का ख़िताब जीता| गत सप्ताह जोधपुर में आयोजित अन्तरमंडलीय रेलवे सुरक्षा बल बास्केटबाल व हैण्डबाल प्रतियोगिता में हेण्डबाल के फाइनल मुकाबले में रेलवे सुरक्षा बल जोधपुर के खिलाफ जीत दर्ज कर विजेता बना | जबकि बास्केटबाल के फाइनल मुकाबले में रेलवे सुरक्षा बल जोधपुर की टीम ने अजमेर मंडल की टीम को हराया| मंडल रेल प्रबंधक श्री नवीन कुमार परसुरामका ने रेल सुरक्षा बल की टीम को अन्तरमंडलीय रेलवे सुरक्षा बल हेण्डबाल में विजेता और बास्केट बाल प्रतियोगिता में उपविजेता बनने पर बधाई दी है |

मुख्य जनसंपर्क निरीक्षक अजमेर

error: Content is protected !!