सम्राट पृथ्वीराज चौहान हॉकी प्रतियोगिता : भीलवाड़ा के हाथों मेजबान पराजित: महिलाओं में खेलो इंडिया चूरू की जीत

अजमेर 20 मई। नवोदित खिलाड़ियों से सुसज्जित भीलवाड़ा की ग्रास रूट हॉकी टीम ने राष्ट्रीय व अनुभवी खिलाड़ियों की टीम मेजबान अजमेर हॉकी क्लब को 4-2 से हराकर सम्राट पृथ्वीराज चौहान राज्य स्तरीय हॉकी प्रतियोगिता में शुक्रवार को सेमीफाइनल में प्रवेश किया। महिला वर्ग में खेलो इंडिया चूरू की टीम ने मलसीसर हॉकी क्लब सुजानगढ़ को 1-0 से हराकर पहला लीग मुकाबला जीता।
चंद्रवरदाई नगर स्थित सम्राट पृथ्वीराज चौहान स्टेडियम के एस्ट्रोटर्फ मैदान पर आयोजित तीन दिवसीय प्रतियोगिता के उद्घाटन सत्र में भीलवाड़ा ने अरुण व संदीप के मैदानी गोलों की मदद से अजमेर पर मध्यांतर के समय 2-0 की बढ़त बनाई। खेल के तीसरे एवं चौथे क्वार्टर में अजमेर ने वापसी करते हुए संजय खान व कुलदीप चौहान द्वारा बनाए गोलों की मदद से स्कोर 2- 2 कर दिया। खेल के अंतिम पड़ाव में भीलवाड़ा ने एक बार फिर ताबड़तोड़ हमले किए। विजेता टीम के धर्मवीर सिंह ने एक मैदानी तथा एक पेनल्टी कार्नर गोल से अपनी टीम की जीत को 4-2 से पक्की की। मैच के निर्णायक देवेंद्र जाला एवं सत्यनारायण सेन रहे।
महिला वर्ग में खेलो इंडिया चुरू ने मलसीसर हॉकी क्लब सुजानगढ़ को 1-0 से हराकर लीग मुकाबलों में पहली जीत दर्ज की। इस वर्ग में चूरू एवं सुजानगढ़ के अतिरिक्त भीलवाड़ा एवं मेजबान अजमेर की टीमें भाग ले रही है। इस मैच के अंपायर शाहिद नूर एवं बलराज चौहान थे।
इससे पूर्व उद्घाटन समारोह के मुख्य अतिथि पूर्व सांसद एवं राजस्थान राज्य धरोहर एवं प्रणोत्ति प्राधिकरण के पूर्व अध्यक्ष ओंकार सिंह लखावत ने अपने उद्बोधन में कहा कि युवा पीढ़ी खेल संसाधनों का अधिक से अधिक उपयोग कर अंतरराष्ट्रीय स्तर पर देश का नाम रोशन करें। उन्होंने कहा कि एस्ट्रोटर्फ मैदान पर खेलना अपने आप में सुखद अनुभव होता है। 1994 में यूआईटी चेयरमैन बनने पर खेल नगर एवं स्टेडियम बनाने का उनका निर्णय आज कारगर साबित हो रहा है। वर्तमान में इस परिसर में सभी खेलों की सुविधाएं उपलब्ध होने से शहरवासी इसका लाभ उठा रहे है। उन्होंने युवा पीढ़ी का आह्वान किया कि इतिहास पुरुष सम्राट पृथ्वीराज चौहान की वीर गाथाएं जन जन तक पहुंचाए।
उद्घाटन समारोह में अतिथि हॉकी अजमेर सचिव देवेंद्र सिंह शेखावत, समारोह समिति के कंवल प्रकाश किशनानी, विनीत लोहिया, व हॉकी प्रशिक्षक नंद कुमार शर्मा का माल्यार्पण कर स्वागत किया गया। समारोह समिति के सदस्य मुकेश खीचीं, श्याम बाबू, एच. एस. वर्मा, राम धनवानी एवं अन्य सदस्य भी मौजूद रहे।

विनीत लोहिया
9549860966

error: Content is protected !!